Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi Section 8
Published: June 11, 2020
Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi
Chemistry Quiz Questions : कि श्रंखला में आज हम आपके लिए लेकर आये ४५० से भी ज्यादा "Chemistry Questions " जो आने वाले सभी परीक्षाओ में पूंछे जा सकते हैं लेकिन इनमे से बहुत प्रश्न ऐसे हैं जो हरहाल में पछे जायेंगे
Chemistry Quiz Questions In Hindi
प्रश्न. अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है ?
- A) रैम्जे
- B) लोकेयर
- C) शीले
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. आग बुझाने वाली गैस कौन सा है ?
- A) नाइट्रोजन
- B) कार्बन डाइऑक्साइड
- C) ऑक्सीजन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. इनमें से कौन सी अधातु चमकीला है ?
- A) कार्बन
- B) आयोडिन
- C) सल्फर
- D) ब्रोमीन
प्रश्न. इस्पात या आयरन की वस्तु में जिंक की पतली परत के लेपन का क्या नाम है ?
- A) यशद लेपन
- B) विद्युत् लेपन
- C) कलई करना
- D) तप्त निमज्जन करना
प्रश्न. एक्स किरणों की खोज किसने की थी ?
- A) विल्हेम रोंटजेन
- B) न्यूटन
- C) रदरफोर्ड
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कर्पूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है ?
- A) उध्र्वपातन
- B) निर्वात् आसवन
- C) वर्णलेखन
- D) आसवन
प्रश्न. कार्बनिक यौगिक में हाइड्रोजन के अतिरिक्त कौन सा तत्व सामान्यतः होता है ?
- A) गंधक
- B) कार्बन
- C) नाइट्रोजन
- D) फॉस्फोरस
प्रश्न. किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का Ph स्तर क्या होता है ?
- A) 3 5 4 5
- B) 7 35 7 45
- C) 5 45 6 55
- D) 7 35 7 55
प्रश्न. कृत्रिम हीरा के नाम से जाना जाता है ?
- A) सिलिकॉन कार्बाइड
- B) सिलिकॉन टेट्राक्लोराइड
- C) सिलिकॉन सिलिकेट
- D) ये सभी
प्रश्न. कौन सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है ?
- A) सोना
- B) पोटाशियम
- C) सिल्वर
- D) लेड
प्रश्न. गैसीय समीकरण Pv Nrt में R क्या सूचित करता है ?
- A) एक ग्राम गैस को
- B) एक मोल गैस को
- C) एक लिटर गैस को
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. चाकू से काटी जा सकने वाली धातु है ?
- A) लोहा
- B) सीसा
- C) सोडियम
- D) ताँबा
प्रश्न. जिंक तथा लेड कॉपर की अपेक्षा ?
- A) कम क्रियाशील है
- B) अधिक क्रियाशील है
- C) समान क्रियाशील है
- D) अन्य
प्रश्न. तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहा जाता है ?
- A) परमाणु
- B) ऋणायन
- C) धनायन
- D) अणु
प्रश्न. दलदली भूमि से कौन सी गैस निकलती है ?
- A) इथेन
- B) ब्यूटेन
- C) मिथेन
- D) प्रोपेन
प्रश्न. धातु के बरतन में खाना बनाया जाता है क्योंकि यह ऊष्मा का ?
- A) सुचालक है
- B) अर्द्धचालक है
- C) कुचालक है
- D) चालक और सुचालक दोनों है
प्रश्न. नार्मल ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन हैं ?
- A) चेन आइसोमर
- B) पोजीशन आइसोमर
- C) ऑप्टिकल आइसोमर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्न में कौन विजातीय यौगिक है ?
- A) प्लास्टर ऑफ पेरिस
- B) खड़िया
- C) संगमरमर
- D) चूना पत्थर
प्रश्न. निम्न में से कौन अधातु है ?
- A) कोबाल्ट
- B) हाइड्रोजन
- C) लोहा
- D) सोना
प्रश्न. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिक में से किसे आयरन यौगिक से उत्पादन दाग को निकाला जाता है ?
- A) बेन्जोइक अम्ल
- B) थैलिक अम्ल
- C) ऑक्जैलिक अम्ल
- D) सिनैमिक अम्ल