Computer Networking In Hindi
1. कम्पयूटर नेटवर्किंग
कम्प्यूटर नेटवर्किंग (Computer Networking) का प्रयोग कम्प्यूटर क्षेत्र में अभी अपेक्षाकृत नया है लेकिन अधिक उपयोगी होने के कारण कम समय में ही यह तकनीक काफी प्रचलित हो गयी है | कम्प्यूटर तथा दूरसंचार तकनीको के मिलन से इस विधि का जन्म हुआ है |
कम्प्यूटर नेटवर्किंग कई कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ने की तकनीक है | कम्प्यूटर नेटवर्किंग से सभी कम्प्यूटरों की क्षमता का सामूहिक उपयोग किया जाता है | नेटवर्किंग दो प्रकार से की जाती है – Local Area Networking तथा Wide Area Networking | LAN के द्वारा एक ही बिल्डिंग में रखे सभी कम्प्यूटरों को जोड़ा जाता है जैसे विश्वविद्यालय परिसर , कार्यालय आदि | WAN के द्वारा एक बड़े क्षेत्र में रखे सभी कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ा जाता है , जैसे शहर के सभी कार्यलयों के बीच | भारत में INDONETनामक बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क की स्थापना की जा रही है , जिसका उद्देश्य भारत के मुख्य शहरों को कम्प्यूटरों के जरिये जोड़ना है |
Computer Networking