Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 14
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. चिप बनते हैं ?
- A) क्रोमियम से
- B) आयरन औकसाइड से
- C) सिल्वर से
- D) सिलिकॉन से
प्रश्न. 1 गीगाबाइट Gb कितने बाइट के बराबर होते है ?
- A) 1024 kb
- B) 1024 mb
- C) 1024 gb
- D) 1024 tb
प्रश्न. 1 मेगाबाइट Mb कितने बाइट के बराबर होते है ?
- A) 1024 kb
- B) 1024 mb
- C) 1024 gb
- D) 1024 tb
प्रश्न. 1 किलोबाइट Kb कितने बाइट के बराबर होते है ?
- A) 1024 बाइट
- B) 1024 मेगाबाइट
- C) 1024 गीगाबाइट
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
- A) माऊस
- B) की बोर्ड
- C) स्कैनर
- D) इनमें से सभी
प्रश्न. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
- A) google
- B) yahoo
- C) baidu
- D) wolfram alpha
प्रश्न. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
- A) गणना करनेवाला
- B) संगणक
- C) हिसाब लगानेवाला
- D) परिगणक
प्रश्न. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
- A) 1977
- B) 2000
- C) 1955
- D) 1960
प्रश्न. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
- A) 1949
- B) 1951
- C) 1946
- D) 1947
प्रश्न. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
- A) वॉन न्यूमेन
- B) जे एस किल्बी
- C) चार्ल्स बैबेज
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. Multimedia के संबंध में Jpeg का क्या अर्थ होता है ?
- A) joint picture experience group
- B) joint photographic experiment group
- C) joint picture experiment group
- D) joint photographic experts group
प्रश्न. कौन – सा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर नहीं है ?
- A) stuxnet
- B) norton
- C) mcafee
- D) quick heal
प्रश्न. एक स्प्रेडशीट है जिसका इस्तेमाल सामान्यत लेखांकन के उद्देश्य से किया जाता है ?
- A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस
- B) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
- C) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
- D) माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट
प्रश्न. आवेदन पत्र या निमंत्रण कार्ड तैयार करने के लिए कौन – सा उपयुक्त सॉफ्टवेयर है ?
- A) माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट
- B) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
- C) नोटपैड
- D) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
प्रश्न. कौन – सा Open Source Operating System है ?
- A) ms dos
- B) ms windows
- C) mac os x
- D) linux
प्रश्न. कौन – सा कॉम्पैक्ट डिस्क Cd के समान दिखाई डेटा है लेकिन इसकी भंडारण क्षमता Cd से कहीं अधिक होती है ?
- A) फ्लैश ड्राइव
- B) एक्सटर्नल हार्ड डिस्क external hdd
- C) डिजिटल विडियो डिस्क dvd
- D) पेन ड्राइव
प्रश्न. Cd Rw में ‘rw’ का क्या अर्थ होता है ?
- A) पुनर्लेखन योग्य rewritable
- B) लाल और सफेद red and white
- C) पुन कार्य योग्य reworkable
- D) पठन और लेखन read and write
प्रश्न. कौन – सा कथन असत्य गलत है – ?
- A) कंप्यूटर की गति बाइट्स में मापी जाती है
- B) ipo का अर्थ है – इनपुट प्रोसेसिंग आउटपुट
- C) ram एक अस्थायी मेमोरी है
- D) आठ बिट्स से एक बाईट बनता है
प्रश्न. चार बिट्स के संयोजन को दर्शाने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है ?
- A) बिट
- B) निब्बल
- C) बाईट
- D) डिजिट
प्रश्न. हमारे द्वारा आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले कंप्यूटर कीबोर्ड को कीबोर्ड के रूप में जाना जाता है ?
- A) querty
- B) qwerty
- C) wysiwyg
- D) azerty