Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 15
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. भारत में सर्वप्रथम चेन्नई में प्रकट होने वाला कंप्यूटर वायरस कौन था ?
- A) डार्क एवेंजर
- B) फिलिप
- C) देसी
- D) सी ब्रेन
प्रश्न. सूचना राजपथ किसे कहते हैं ?
- A) ई मेल
- B) सेलुलर फ़ोन
- C) इंटरनेट
- D) कंप्यूटर
प्रश्न. भारत में प्रथम कंप्यूटरिकृतडाकघर कहाँ है ?
- A) नई दिल्ली
- B) कोलकाता
- C) मुम्बई
- D) चेन्नई
प्रश्न. विश्व में सबसे बड़ी पर्सनल कंप्यूटर नेटवर्क सेवा निम्नलिखित में से किसके द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है ?
- A) ई आर एन ई टी
- B) इंटेल
- C) इंटरनेट
- D) टेकनेट
प्रश्न. कंप्यूटर तकनीक में ‘स्टेट ऑफ़ द आर्ट’ वाक्य का क्या अर्थ है ?
- A) अप टू डेट
- B) सबसे अच्छा
- C) अत्याधुनिक
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. कंप्यूटर आँकड़ों में गलती हो निम्न में से क्या कहते हैं ?
- A) चिप
- B) बाईट
- C) बग
- D) बिट
प्रश्न. माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट की फाइल का एक्सटेंशन क्या होता है ?
- A) pptx
- B) docx
- C) accdb
- D) xlsx
प्रश्न. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस की फाइल का एक्सटेंशन क्या होता है ?
- A) accdb
- B) docx
- C) xlsx
- D) pptx
प्रश्न. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की फाइल का एक्सटेंशन क्या होता है ?
- A) docx
- B) xlsx
- C) accdb
- D) pptx
प्रश्न. प्रत्येक डॉक्यूमेंट कब तक अस्थायी रहता है ?
- A) जब तक डॉक्यूमेंट फाइल में page नहीं लिया जाता
- B) जब तक फाइल को क्लोज नहीं किया जाता
- C) जब तक डॉक्यूमेंट को सेव नहीं किया जाता
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. हाल ही में खोली गयी फाइल्स को दोबारा खोलने का अवसर देती है और ऐसी फाइल्स जो बार बार उपयोग में ली जा रही हो को पिन करने में मदद करता है – ?
- A) recent
- B) open
- C) save as
- D) उपरोक्त सभी
प्रश्न. अंतिम कमांड्स जो कि डिलीट हो जाती है उसको वापस लाने का काम करती है अर्थात अंतिम क्रिया को निष्क्रिय कर डेटा है ?
- A) redo
- B) delete
- C) backspace
- D) undo
प्रश्न. Ms Word 2010 में मेनू बार को सक्रिय किस शॉर्टकट Key द्वारा किया जाता है ?
- A) ctrl
- B) f7
- C) f2
- D) f10
प्रश्न. डॉक्यूमेंट और प्रोग्राम के नाम को कौन दर्शाता है ?
- A) टास्क बार
- B) टाइटल बार
- C) a और b दोनों
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. Qat क्या है ?
- A) quick access table
- B) quit access toolbar
- C) quit access table
- D) quick access toolbar
प्रश्न. Ms Word में पेज नंबर व लाइन नंबर शब्दों की संख्यां एवं प्रूफ बटन को दर्शाता है – ?
- A) टास्क बार
- B) फॉर्मेटिंग टूल बार
- C) स्टेटस बार
- D) उपरोक्त सभी
प्रश्न. एक सिंगल क्लिक पर नित्य प्रयोग में आने वाली कमांड्स को दर्शाता है – ?
- A) क्विक एक्सेस टूल बार
- B) स्टेटस बार
- C) फॉर्मेटिंग टूल बार
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में बनने वाली फाइल्स को किस नाम से जाना जाता है ?
- A) स्प्रेडशीट्स
- B) डाक्यूमेंट्स
- C) वर्कशीट्स
- D) डेटाबेसेस
प्रश्न. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर को किस कम्पनी द्वारा विकसित किया गया ?
- A) माइक्रोसॉफ्ट
- B) एप्पल
- C) ibm
- D) सैमसंग
प्रश्न. हार्डडिस्क के पार्टिशन बनाने के लिए Dos का कौन – सा कमांड प्रयुक्त होता है ?
- A) cd
- B) md
- C) format
- D) fdisk