Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 17
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. विंडोज के साथ उपलब्ध होने वाला नोटपैड निम्न में से क्या है ?
- A) एडिटर
- B) स्प्रेड शीट
- C) वर्ड प्रोसेसर
- D) ग्राफ़िक पैकेज
प्रश्न. निम्नलिखित प्रिंटरों में से किस प्रिंटर में रिबन का इस्तेमाल होता है ?
- A) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
- B) ड्रम प्रिंटर
- C) इंकजेट प्रिंटर
- D) लेज़र प्रिंटर
प्रश्न. रेडीमेड एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर्स को क्या कहा जाता है ?
- A) वर्कशीट
- B) पैकेजेस एप्लायंसेस
- C) टेबुलर्स
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. फ्लोपी डिस्क हार्ड डिस्क आदि किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसेस हैं ?
- A) प्राइमरी स्टोरेज
- B) सेकेंडरी स्टोरेज
- C) टेम्परेरी स्टोरेज
- D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. कंप्यूटर के प्रोग्राम्स को ध्वस्त कर देने वाले प्रोग्राम को क्या कहा जाता है ?
- A) बैक्टीरिया
- B) नेगेटिव प्रोग्राम्स
- C) फ्रीवेयर्स
- D) वायरस
प्रश्न. Net किस कम्पनी का उत्पाद है ?
- A) एडोब adobe
- B) ओरेकल oracle
- C) माइक्रोसॉफ्ट microsoft
- D) एप्पल apple
प्रश्न. प्रोग्राम में गलतियाँ जानने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
- A) डिबगिंग debugging
- B) ट्रायल वर्शन trial version
- C) बीटा वर्शन beta version
- D) एरर लोकेटिंग error locating
प्रश्न. किसी आइटम को क्लिप बोर्ड से लेकर पेस्ट करने के लिए कौन – सी कमांड दी जाती है ?
- A) ctrl v
- B) ctrl c
- C) ctrl x
- D) ctrl t
प्रश्न. ईमेल संदेशों का मुख्य स्टोरेज एरिया क्या कहलाता है ?
- A) फोल्डर
- B) मेलबॉक्स
- C) हार्डडिस्क
- D) डायरेक्टरी
प्रश्न. अगर आप विंडोज 98 से विंडोज Xp करवा रहें हैं तो असल में आप क्या करवा रहे हैं ?
- A) पैच
- B) अपडेट
- C) अपग्रेड
- D) अपस्टार्ट
प्रश्न. किसी शैक्षणिक संस्थान के डोमेन नेम के तौर पर सामान्यत इनमें से किसे इस्तेमाल किया जाता है ?
- A) biz
- B) com
- C) edu
- D) net
प्रश्न. इनमें से कौन हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है ?
- A) वर्ड
- B) माउस
- C) प्रिंटर
- D) मॉनिटर
प्रश्न. वेब डिजाइनिंग किस भाषा में की जाती है ?
- A) c
- B) fox pro
- C) html
- D) tftml
प्रश्न. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
- A) 1 दिसम्बर
- B) 2 दिसम्बर
- C) 1 जनवरी
- D) 22 जनवरी
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा कंप्यूटर का अंग नहीं है ?
- A) मॉनिटर
- B) सी पी यू
- C) यू पी एस
- D) माउस
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा उत्पाद पेंटियम ब्राण्ड नाम से बेचा जाता है ?
- A) मोबाइल चिप
- B) कंप्यूटर चिप
- C) कंप्यूटर
- D) माइक्रोप्रोसेसर
प्रश्न. कंप्यूटर के संदर्भ में Alu से क्या तात्पर्य है ?
- A) एल्जेब्रिक लॉजिक यूनिट
- B) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
- C) एल्जेब्रिक लोकल यूनिट
- D) अर्थमेटिक लोकल यूनिट
प्रश्न. एक किलोबाइट में कितने बाईट होते हैं ?
- A) 1000 बाईट
- B) 1024 बाईट
- C) 10000 बाईट
- D) 100000 बाईट
प्रश्न. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक कौन हैं ?
- A) सबीर भाटिया
- B) सुनील मित्तल
- C) पॉल एनल
- D) विनोद धाम
प्रश्न. Ibm का पूर्ण रूप क्या है ?
- A) इंडियन बिज़नस मशीन
- B) इंटरनेशनल बिज़नस मशीन
- C) इटैलियन बिज़नस मशीन
- D) इंटीग्रल बिज़नस मशीन