Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 18
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर कौन – सा है ?
- A) एनियक
- B) सिद्धार्थ
- C) परम
- D) डीप
प्रश्न. भारत द्वारा निर्मित सुपर कंप्यूटर कौन – सा है ?
- A) t3a
- B) येन्हा 3
- C) परम 10000
- D) जे 8
प्रश्न. स्प्रेडशीट में डाटा किस प्रकार व्यवस्थित रहता है ?
- A) लाइन्स एंड स्पेसेस
- B) लेयर एंड प्लांस
- C) हाइट एंड विड्थ
- D) रो एंड कॉलम
प्रश्न. लगभग कितनी बाईट मिल कर एक मेगाबाइट बनती है ?
- A) one thousand
- B) one million
- C) one billion
- D) ten thousand
प्रश्न. फॉन्ट साइज़ बढ़ाने के लिए प्रयुक्त होता है ?
- A) ctrl d
- B) ctrl shift del
- C) ctrl
- D) ctrl &
प्रश्न. Mica में C का क्या मतलब है ?
- A) code
- B) colour
- C) computer
- D) character
प्रश्न. कंप्यूटर में आंतरिक रूप से जुड़ी फाइलों का संग्रह कहलाता है ?
- A) फाइल
- B) फील्ड
- C) रिकॉर्ड
- D) डेटाबेस
प्रश्न. कंप्यूटर द्वारा निकाला गया रिजल्ट कहलाता है ?
- A) data
- B) memory
- C) output
- D) input
प्रश्न. वह प्रोग्राम जो किसी व्यक्ति द्वारा पड़ा जा सके उसे क्या कहते हैं ?
- A) program code
- B) human code
- C) source code
- D) system code
प्रश्न. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के लिए बनाया जाता है ?
- A) real word task
- B) computer centric tasks
- C) gaining tasks
- D) operating system tasks
प्रश्न. Uveprom और Eeprom दोनों मेमोरी के प्रकार हैं ?
- A) rom
- B) prom
- C) eprom
- D) ये सभी
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन आउटपुट डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?
- A) प्रिंटर
- B) डीवीडी
- C) प्लॉटर
- D) लाइट पेन
प्रश्न. Ms Excel में प्रयुक्त Sql कौन – सी है ?
- A) sql
- B) jet sql
- C) pl sql
- D) ये सभी
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा मेग्नेटिक डिस्क का उदाहरण है ?
- A) cd
- B) dvd
- C) hdd
- D) rom
प्रश्न. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस एक है ?
- A) rdbms
- B) oodbms
- C) ordbms
- D) network database modal
प्रश्न. आप एक सूची को संख्या के साथ आइटम सूची कैसे बना सकते हैं ?
- A) dl
- B) ol
- C) ul
- D) list
प्रश्न. टेबल में कॉलम जोड़ने के लिए कौन – सा टैग इस्तेमाल होता है ?
- A) colspan
- B) td
- C) tr
- D) rowspn
प्रश्न. एक नेटवर्क प्रसारण के दौरान डाटा को सुरक्षित करने का तरीका है ?
- A) डेटा को मान्य करना
- B) डेटा को एनिक्रप्ट करना
- C) डेटा को डीक्रिप्ट करना
- D) डेटा को संग्रहित करना
प्रश्न. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल की पहली अवस्था कौन – सी होती है ?
- A) डिजाईन
- B) प्रिलिमनरी इन्वेस्टीगेशन
- C) टेस्टिंग
- D) कोडिंग
प्रश्न. ऑपरेटर दो या दो से अधिक शर्त पूरी होने के कारण एक रिकॉर्ड को चुनने का कारण बनता है ?
- A) or
- B) if
- C) range
- D) and