Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 19
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. इनमें से कौन – सी डेटाबेस की भाषा नहीं है ?
- A) डी डी एल
- B) डी सी एल
- C) बेसिक
- D) डी एम एल
प्रश्न. विंडोज के रीसायकल बिन में निम्नलिखित में से कौन – सा Option नहीं होता है ?
- A) एम्प्टी रीसायकल बिन
- B) रिस्टोर आल आइटम
- C) पेंट
- D) ये सभी
प्रश्न. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की फाइल का एक्सटेंशन क्या होता है ?
- A) xlsx
- B) docx
- C) accdb
- D) pptx
प्रश्न. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में निम्न में से कौन – सा चार्ट नहीं है ?
- A) कॉलम
- B) लाइन
- C) पाई
- D) क्लिप
प्रश्न. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के किस कैप्सन में Autosum होता है ?
- A) पेज लेआउट
- B) इन्सर्ट
- C) फार्मूला
- D) फाइल
प्रश्न. Ctrl X किसकी शॉर्टकट की है ?
- A) कॉपी
- B) पेस्ट
- C) सेलेक्ट
- D) कट
प्रश्न. वह डाटा संरचना जो सामने से डाटा तत्वों को हटाने और रियर में डालने की अनुमति डेटा है – ?
- A) स्टेक
- B) क्यू
- C) डीक्यू
- D) बाइनरी सर्प ट्री
प्रश्न. दो ऑपरेटिंग && तथा कौन – से हैं ?
- A) गणित ऑपरेटर
- B) तार्किक ऑपरेटर
- C) सम्बन्धित ऑपरेटर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा Ms Office का वैध संस्करण नहीं है ?
- A) ऑफिस एक्स पी
- B) ऑफिस विस्टा
- C) ऑफिस 2007
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. इनमें से अलग को पहचानिए – ?
- A) एक्सेस
- B) फॉक्स प्रो
- C) पॉवर पॉइंट
- D) डिबेट
प्रश्न. कौन – सा ऑपरेटिंग सिस्टम बहु उपयोगकर्ता का समर्थन नहीं करता है ?
- A) os 2
- B) windows 95
- C) ms dos
- D) windows nt
प्रश्न. Ctrl Backspace किसलिए प्रयोग किया जाता है ?
- A) कर्सर से पहले सिर्फ एक ही अक्षर को मिटाता है
- B) कर्सर के बाद सिर्फ एक ही अक्षर को मिटाता है
- C) कर्सर से पहले सिर्फ एक ही शब्द को मिटाता है
- D) कर्सर के बाद सिर्फ एक ही शब्द को मिटाता है
प्रश्न. कौन – सी सुविधा क्लिपबोर्ड के डाटा को किसी भी स्वरूपण Formating के बिना पाठ के रूप में आवेषण करने में मदद करती है ?
- A) पेस्ट स्पेशल
- B) फॉर्मेट स्पेशल
- C) पृष्ट सेट अप
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मैन्युअल पंक्ति विराम के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
- A) ctrl enter
- B) alt enter
- C) shift enter
- D) home enter
प्रश्न. जावा Java Language के संदर्भ में बाईट कोड Byte Code क्या है ?
- A) एक जावा कॉम्पइलर द्वारा उत्पन्न कोड का प्रकार
- B) एक जावा वर्कुअल मशीन jvm द्वारा उत्पन्न कोड का प्रकार
- C) एक जावा स्त्रोत फाइल के लिए एक और नाम
- D) एक क्लास के इन्स्टेन्स मेथड के भीतर लिखा कोड
प्रश्न. एक Tree Structure फाइल डायरेक्टरी प्रणाली के क्या फायदे हैं ?
- A) आसान भंडारण और फाइल की पुनर्प्राप्ति की अनुमति देता है
- B) एक अनावश्यक सुविधा है
- C) फाइलों की एक बड़ी संख्या के लिए अनावश्यक है
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. डायरेक्टरी स्ट्रक्चर जो अधिकाँश ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रयोग किया जाता है – ?
- A) एकल स्वर डायरेक्टरी संरचना
- B) दो स्तर डायरेक्टरी संरचना
- C) ट्री डायरेक्टरी संरचना
- D) अचक्रिय डायरेक्टरी संरचना
प्रश्न. प्रति इकाई समय में पूरी होने वाली प्रक्रिया की संख्या को क्या कहा जाता है ?
- A) प्रवाह क्षमता
- B) योग्यता
- C) क्षमता
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. एक जावा कोंसट्रक्टर ?
- A) क्लास एवं कोंसट्रक्टर एक ही नाम से घोषित किए जाते हैं
- B) ऑब्जेक्ट्स बनाने के लिए उपयोगी होते हैं
- C) दोनों a और b
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा एक्सटर्नल कमांड नहीं है ?
- A) फॉर्मेट
- B) लेबल
- C) मूव
- D) प्रोम्प्ट