Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 2
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. फाइल को अकसर क्या कहते हैं ?
- A) विजर्ड
- B) डिवाइस
- C) डॉक्यूमेंट
- D) पेन
प्रश्न. एक अनुमान के अनुसार विश्व की 70 आबादी जिस वर्ष तक नगरों में सिमट जाएगी वह है ?
- A) 2040
- B) 2050
- C) 2060
- D) 2070
प्रश्न. स्पैम किस विषय से सम्बन्धित शब्द है ?
- A) कला
- B) कम्प्यूटर
- C) खेल
- D) संगीत
प्रश्न. एक लोकप्रिय विंडोइंग इन्वार्मेन्ट विन्डोज 3 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई ?
- A) 1985 में
- B) 2000 में
- C) 1995 में
- D) 1990 में
प्रश्न. कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे तेज गति वाला कम्प्यूटर होगा ?
- A) सुपर कम्प्यूटर
- B) क्वाण्टम कम्प्यूटर
- C) ibm चिप्स
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. एप्पल क्या है ?
- A) एक फल चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर
- B) कम्प्यूटर भाषा
- C) कम्प्यूटर नेटवर्क
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सारे कम्प्यूटर में लागू होती है ?
- A) कोबोल भाषा
- B) मशीनी भाषा
- C) फोरट्रान भाषा
- D) बेसिक भाषा
प्रश्न. माइकल एंजेलो वायरस है ?
- A) एक कम्प्यूटर वायरस
- B) चूहों में फैलाने वाला वायरस
- C) कैंसर से बचाव करनेवाला वायरस
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कम्प्यूटर डाटा का सबसे छोटी इकाई है ?
- A) बाइट
- B) बिट
- C) फाइल
- D) रिकॉर्ड
प्रश्न. भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किया संस्था ने किया है ?
- A) barc
- B) c dac
- C) iit कानपुर
- D) iit दिल्ली
प्रश्न. विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर है ?
- A) येन्हा 3
- B) परम 10000
- C) जे 8
- D) t 3a
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन सी सूचना प्रोद्योगिकी नहीं है ?
- A) साइबर स्पेस
- B) मोडेम
- C) प्रकाश भण्डारण
- D) अपलोड
प्रश्न. कम्प्यूटर में विण्डो एक प्रकार है ?
- A) हार्डवेयर का
- B) सॉफ्टवेयर का
- C) दोनों का
- D) किसी का नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है ?
- A) स्कैनर
- B) प्रिन्टर
- C) सी डी रोम
- D) मॉडेम
प्रश्न. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है ?
- A) 110
- B) 111
- C) 101
- D) 100
प्रश्न. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास होता है ?
- A) 16 बिट तक
- B) 32 बिट तक
- C) 64 बिट तक
- D) 128 बिट तक
प्रश्न. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है ?
- A) माउस
- B) स्केनर
- C) ट्रेक
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहते हैं ?
- A) मदरबोर्ड
- B) इंटीग्रेटिड सर्किट
- C) माइक्रोचिप
- D) प्रोसेसर
प्रश्न. कम्प्यूटर बंद होने पर किसके कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं ?
- A) स्टोरेज
- B) मेमोरी
- C) आउटपुट
- D) इनपुट
प्रश्न. माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
- A) विन्डोज 7
- B) विन्डोज कम्पनी
- C) विस्टा
- D) इनमें से कोई नहीं