Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 20
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. सिंगल स्ट्रीम बैच प्रोसेसिंग सिस्टम किस पीढ़ी में इस्तेमाल किया गया है ?
- A) पहली पीढ़ी
- B) दूसरी पीढ़ी
- C) तीसरी पीढ़ी
- D) चौथी पीढ़ी
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा समवर्ती प्रक्रिया के बारे में सत्य है ?
- A) समय में ओवरलैप नहीं करते
- B) समय में ओवरलैप करते हैं
- C) एक ही समय में प्रोसेसर द्वारा निष्पादित किये जाते हैं
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. एक ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक कार्य क्या है ?
- A) वायरस से प्रोटेक्ट करता है
- B) प्रोसेसर मैनेजमेंट प्रणाली
- C) प्रोग्राम को कार्यरत रखना
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. प्रोटोकॉल क्या परिभाषित करता है ?
- A) क्या डाटा संप्रेषित किया है
- B) कैसे डाटा संप्रेषित किया है
- C) कब डाटा संप्रेषित किया है
- D) ये सभी
प्रश्न. Drop Sql में एक है ?
- A) क्वेरी sql
- B) एम्बेडेड sql
- C) डीडीएल ddl
- D) डीसीएल dcl
प्रश्न. डाटा अखण्डता क्या है ?
- A) डेटाबेस में मौजूद डाटा गैर निरर्थक है
- B) डेटाबेस में मौजूद डाटा सटीक और लगातार है
- C) डेटाबेस में मौजूद डाटा सुरक्षित है
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. वेब ब्राउज़र में हिस्ट्री देखने के लिए का प्रयोग करते हैं ?
- A) ctrl t
- B) alt h
- C) ctrl h
- D) shift h
प्रश्न. Database में Tcl का पूर्ण रूप होता है ?
- A) ture control language
- B) transaction comment link
- C) transaction link library
- D) transaction control language
प्रश्न. Ms Excel में Alignment कितने प्रकार की होती है ?
- A) 4
- B) 7
- C) 6
- D) 8
प्रश्न. Ms Word का उदाहरण है – ?
- A) फ्रीवेयर
- B) शेयरवेयर
- C) पब्लिक डोमेन
- D) एप्लीकेशन सूट
प्रश्न. Ms Word में फॉण्ट बॉक्स को खोलने के लिए दबाते हैं ?
- A) ctrl f
- B) ctrl d
- C) ctrl b
- D) ctrl e
प्रश्न. Ibm 700 का कंप्यूटर है ?
- A) प्रथम जनरेशन
- B) द्वितीय जनरेशन
- C) तृतीय जनरेशन
- D) चतुर्थ जनरेशन
प्रश्न. कंप्यूटर जो कि यूजर के लिए पोर्टेबल तथा कहीं ले जाने में सुविधाजनक होते हैं ?
- A) सुपर कंप्यूटर
- B) लैपटॉप
- C) मिनी कंप्यूटर
- D) फाइल सर्वर
प्रश्न. एम एस एक्सेल में Sum B1 B5 क्या है ?
- A) फंक्शन
- B) फार्मूला
- C) सेल एड्रेस
- D) वैल्यू
प्रश्न. कमांड को बाहर लाने का चरण है ?
- A) fetching
- B) storing
- C) executing
- D) decoding
प्रश्न. एक व्यक्तिगत नेटवर्क है जो कि कम्पनी के कर्मचारियों के लिए इस्तेमाल होता है ?
- A) इंटरनेट
- B) लोकल एरिया नेटवर्क
- C) पियर टू पियर
- D) इंट्रानेट
प्रश्न. का अर्थ वह डाटा जो कि डेटाबेस में है वह वास्तविक तथा भरोसेमंद हैं ?
- A) data redundancy
- B) data integrity
- C) data reliability
- D) data consistency
प्रश्न. Buy Now Pay Now सामान्यत किसके लिए इस्तेमाल होता है ?
- A) visa card
- B) volt card
- C) credit card
- D) e pars
प्रश्न. Revoke कमांड डेटाबेस के अंदर आता है ?
- A) ddl
- B) dml
- C) dcl
- D) tcl
प्रश्न. की लागर जैसे स्पाईवेयर से बचने के लिए इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन के वक्त देती है ?
- A) ऑनलाइन वर्चुअल कीबोर्ड
- B) ऑनलाइन रिले सॉफ्टवेयर
- C) डायरेक्ट लॉग इन
- D) सिक्योर लॉग इन