Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 21
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. तारों का समूह जो डाटा ट्रांसफर करता है उसे कहा जाता है ?
- A) cpu
- B) system clock
- C) system buses
- D) cmos
प्रश्न. सर्किट बोर्ड जो Ram चिप रखता है उसे से जाना जाता है ?
- A) cmos
- B) rom
- C) simm
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. Ram को नाम से भी जाना जाता है ?
- A) सेकेंडरी स्टोरेज
- B) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
- C) ब्रेन ऑफ़ कंप्यूटर
- D) प्राइमरी स्टोरेज
प्रश्न. रेम और सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस के बीच अंतर है ?
- A) संगृहित टाइम डेटा की लम्बाई
- B) रेम स्थाई है और सेकेंडरी स्टोरेज अस्थाई है
- C) रेम इनपुट ग्रहण करता है परन्तु सेकेंडरी स्टोरेज नहीं
- D) डाटा संग्रहित करने का तरीका
प्रश्न. प्रोसेसिंग इनफार्मेशन शामिल करता है ?
- A) बहार से सूचनाएं ग्रहण करना
- B) दूसरे कंप्यूटरों के साथ संचरण करना
- C) इनपुट में दी गयी सूचनाओं के आधार पर गणितीय तथा लॉजिक कार्य करना
- D) उपरोक्त सभी
प्रश्न. निम्न में से कौन Pop आधारित ईमेल क्लाइंट है ?
- A) आउटलुक एक्सप्रेस
- B) इंटरनेट एक्स्प्लोरर
- C) नेटस्केप नेविगेटर
- D) याहू मेसेजरस
प्रश्न. कंप्यूटर और नेटवर्क के संवाद को नियंत्रित करता है ?
- A) कंप्यूटर
- B) cpo
- C) नेटवर्क और सर्वर
- D) स्टोरेज कंप्यूटर
प्रश्न. Pda का क्या तात्पर्य है ?
- A) पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट
- B) पर्सनल डिवाइस असिस्टेंट
- C) पर्सनल डाटा असिस्टेंट
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मॉनिटर का रिफ्रेश रेट में मापा जाता है ?
- A) h2
- B) metal
- C) volts
- D) amp
प्रश्न. Malicious Software जाने जाते हैं – ?
- A) hardware
- B) malware
- C) malicious ware
- D) illegal ware
प्रश्न. ‘c’ एक प्रोग्रामिंग भाषा है जो को बनाने के लिए बनाई गयी है ?
- A) linux ऑपरेटिंग सिस्टम
- B) विंडोज nt
- C) unix ऑपरेटिंग सिस्टम
- D) mac osx
प्रश्न. Isp का पूर्ण रूप क्या है ?
- A) इंटरनेशनल सर्विस प्रोवाइडर
- B) इंडियन सर्विस प्रोवाइडर
- C) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. Ms Word में Find की शॉर्टकट की क्या है ?
- A) ctrl b
- B) alt ctrl a
- C) alt y
- D) ctrl f
प्रश्न. Wav Wma & Aiff उदाहरण है – ?
- A) एनकोडर प्रोग्राम
- B) ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
- C) टेक्सट फाइल फॉर्मेट
- D) ऑडियो फाइल फोर्मेट
प्रश्न. सॉफ्टवेयर बग का एक रिपेयर जो की इंटरनेट पर सामान्यत बिना किसी मूल्य पर मिलता है कहलाता है ?
- A) वजन
- B) पैच
- C) faq
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कई वेबसाइट पर चलती फिरती ग्राफिक्स लगी रहती है वे क्या कहलाती है ?
- A) animations
- B) vectors
- C) links
- D) morphs
प्रश्न. कंप्यूटर साइंस की वह फिल्ड जिसे आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस कहते हैं वह करता है – ?
- A) व्यक्ति की भावनाओं तथा विचार को बदलता है
- B) एक बफर की तरह कार्य करता है जो कि मनुष्य को निर्णय लेने की क्षमता से मुक् करता है
- C) व्यक्ति की बुद्धिमता को बदलता है
- D) मनुष्य की इन्द्रियों विचारधारा तथा क्रियाओं की नकल करता है
प्रश्न. टेलीविजन ब्रॉडकास्टिंग का उदाहरण है ?
- A) हाफ डुप्लेक्स
- B) फुल डुप्लेक्स
- C) सिम्पलेक्स
- D) सिम्पलेक्स तथा फुल
प्रश्न. कई लोग अपनी व्यक्तिगत Site बनाते हैं जिन्हें Weblogs अथवा कहा जाता है ?
- A) flobs
- B) blogs
- C) links
- D) fellows
प्रश्न. यूजर के मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन के साथ सहयोग को क्या कहा जाता है ?
- A) hyperactivity
- B) interactivity
- C) inactivity
- D) reactivity