Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 23
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. कंप्यूटर गतिविधियों के सुपरवाइसर को क्या कहा जाता है ?
- A) मेमोरी
- B) ऑपरेटिंग सिस्टम
- C) i o उपकरणों
- D) कंट्रोल यूनिट
प्रश्न. Microsoft Access किस तरह की एप्लीकेशन है ?
- A) स्प्रेडशीट
- B) डेटाबेस
- C) प्रेजेंटेशन
- D) वर्ड प्रोसेसर
प्रश्न. वह प्रोटोकॉल जो नेटवर्क डिवाइस को मॉनिटर और कंट्रोल करता है वह कौन – सी परत पर काम करता है ?
- A) एप्लीकेशन
- B) ट्रांसपोर्ट
- C) नेटवर्क
- D) डाटा लिंग
प्रश्न. एक ब्राउज़र के मुख्य कार्य क्या हैं ?
- A) html को कम्पाइल करना
- B) html को इन्टरप्रेट करना
- C) html को डी कम्पाइल करना
- D) cgi प्रोग्राम को इन्टरप्रेट करना
प्रश्न. संभव डेटा मूल्यों का एक सेट कहा जाता है ?
- A) ऐट्रिब्यूट्स
- B) डिग्री
- C) टपल
- D) डोमेन
प्रश्न. डेटाबेस का कौन – सा स्तर उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे करीब है ?
- A) एक्सटर्नल
- B) इंटरनल
- C) फिजिकल
- D) कन्सेप्चुअल
प्रश्न. निम्न में से जो एंटिटी के गुण है ?
- A) ग्रुप
- B) टेबल
- C) एट्रिब्यूट
- D) स्विच बोर्ड
प्रश्न. Dbms भाषा का वो घटक है जो एक कार्यक्रम में एम्बेड किया जा सकता है ?
- A) डाटा डेफिनेशन लैंग्वेज डी डी एल
- B) डाटा मेनिपुलेशन लैंग्वेज डी एम एल
- C) डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर डी बी ए
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. डेटाबेस के एनवायरनमेंट का क्या नहीं होता – ?
- A) मेमोरी
- B) स्टोर्ड डाटा मेनेजर
- C) डेटाबेस
- D) डेटाबेस व्यस्थापक
प्रश्न. एक डेटाबेस प्रणाली के आर्किटेक्चर का एक्सटर्नल लेवल है – ?
- A) फिजिकल लेवल
- B) लॉजिकल लेवल
- C) व्यू लेवल
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कुल डेटाबेस सामाग्री का व्यू है ?
- A) कोंकेप्चुअल व्यू
- B) लॉजिकल व्यू
- C) एक्सटर्नल व्यू
- D) फिजिकल व्यू
प्रश्न. जो विशेषाधिकार एक डेटाबेस बनाने के लिए आवश्यक है ?
- A) sysdba
- B) dba
- C) sysoper
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. एम एस वर्ल्ड की फाइल में कितनी प्रकार के पासवर्ड सेट कर सकते हैं ?
- A) 1
- B) 2
- C) 3
- D) 4
प्रश्न. निम्न में से कौन – सा सेकंड्री मेमोरी डिवाइस है ?
- A) की बोर्ड
- B) डिस्क
- C) alu
- D) ऊपर के सभी
प्रश्न. एक नाम या नंबर जो स्टोरेज स्थान की पहचान करने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
- A) एक बाईट
- B) एक रिकॉर्ड
- C) एक एड्रेस
- D) उपरोक्त सभी
प्रश्न. वो इंस्ट्रक्शन जो बाइनरी मशीन कोड के बजाय अंग्रेजी शब्दों के साथ लिखी जाती है कहलाती है ?
- A) ब्लैक कोड
- B) सिंबॉलिक कोड
- C) ग्रे कोड
- D) ओप कोड
प्रश्न. Cpu द्वारा वर्तमान में एक्सिक्युट होने वाले प्रोग्राम और डाटा को रखने वाली मेमोरी कौन – सी है ?
- A) रोम
- B) रेम
- C) नॉन वोलेटाइल मेमोरी
- D) प्रोरोम
प्रश्न. निम्न में से कौन – सा रीड ओनली मेमोरी भंडारण उपक्रम है ?
- A) फ्लोपी डिस्क
- B) cd rom
- C) हार्ड डिस्क
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. शेल किस ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता है ?
- A) डॉस
- B) यूनिक्स
- C) सिस्टम सॉफ्टवेयर
- D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
प्रश्न. निम्न में से कौन सीधे हार्डवेयर पर बनाया जाता है ?
- A) कंप्यूटर आकर्षण
- B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- C) ऑपरेटिंग सिस्टम
- D) डेटाबेस सिस्टम