Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 25
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा एक सर्च इंजन है ?
- A) इंटरनेट
- B) नेटस्केप नेविगेटर
- C) मोजैक
- D) गूगल
प्रश्न. का प्रयोग करते हुए वेब Page पर बनाये जाते हैं ?
- A) फिफ्थ जनरेशन लैंग्वेज
- B) विनजिप
- C) पर्ल
- D) हाइपरटेक्सट मार्कअप लैंग्वेज
प्रश्न. ई मेल क्या होता है ?
- A) एक इंटरनेट स्टैंडर्ड जो यूजर को फाइल अपलोड एंड डाउनलोड करने देता है
- B) एक रियल टाइम टाइप्ड कन्वर्सेशन जो कंप्यूटर पर होता है
- C) इंटरनेट के माध्यम से संदेशों और फाइलों का ट्रांसमिशन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. Ip Address कितने क्लासेस में विभाजित होते हैं ?
- A) 4
- B) 8
- C) 6
- D) 3
प्रश्न. ई मेल Bcc का अर्थ है – ?
- A) बोल्ड कार्बन कॉपी
- B) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
- C) ब्रीफ कार्बन कॉपी
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. इंटरनेट में वेबसाइट सर्फिंग के लिए हम जिसका प्रयोग करते हैं उस सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं ?
- A) कूकीज
- B) ब्राउज़र
- C) वेब वर्ल्ड
- D) याहू
प्रश्न. इंटरनेट एक्स्प्लोरर पर उपलब्ध सभी पृष्ठों को क्या कहते हैं ?
- A) पृष्ठ
- B) लिंक्ड पृष्ठ
- C) वेब पृष्ठ
- D) हाइपरलिंक पृष्ठ
प्रश्न. की सहायता से दुनिया के किसी भी दूरस्थ स्थान के कंप्यूटर में वेब पृष्ठों Web Page को ओपन कंप्यूटर पर देखा जा सकता है ?
- A) www
- B) नेटवर्किंग
- C) हैकिंग
- D) e mail id
प्रश्न. Url Http Www Dauniv Ac In में Http वाला हिस्सा होता है ?
- A) होस्ट
- B) डोमेन नेम
- C) प्रोटोकॉल्स
- D) टॉप लेवल डोमेन
प्रश्न. Lan से जुड़े कंप्यूटर ?
- A) तेज चल सकते हैं
- B) ऑनलाइन टास्क कर सकते हैं
- C) सूचना और या पेरिफ्रल इक्विपमेंट्स शेयर कर सकते हैं
- D) ई मेल कर सकते हैं
प्रश्न. कंप्यूटर में डाटा किसे कहते हैं ?
- A) संख्या को
- B) चिन्ह को
- C) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
- D) दी गई सूचनाओं को
प्रश्न. कंप्यूटर की विशेषताएं या कार्य निम्नलिखित में से एक नहीं है – ?
- A) डाटा संकलन
- B) डाटा संचय
- C) डाटा आकलन
- D) डाटा निर्गम
प्रश्न. कंप्यूटर क्या है ?
- A) इलेक्ट्रॉनिक मशीन
- B) पॉवर मशीन
- C) मानव मशीन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण द्वारा किया जाता है ?
- A) पेरिफरल्स
- B) मेमोरी
- C) स्टोरेज
- D) सी पी यू
प्रश्न. डेटाबेस में फील्ड्स कैलकुलेशन्स करने के लिए प्रयुक्त नंबर स्टोर करते हैं ?
- A) टेक्सट
- B) की
- C) अल्फानुमेरिक
- D) न्यूमेरिक
प्रश्न. Cpu का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेंट्स की गतिविधियों को कोऑर्डिनेंट करता है वह निम्नलिखित में से कौन है – ?
- A) मदरबोर्ड
- B) कोऑर्डिनेंस बोर्ड
- C) कंट्रोल यूनिट
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. Atm क्या होते हैं ?
- A) बैंकों की शाखाएं
- B) बैंकों के स्टाफ युक्त काउंटर
- C) बिना स्टाफ के नकदी देना
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा को इनफार्मेशन में कन्वर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?
- A) प्रोसेसर
- B) कंप्यूटर
- C) कैश
- D) स्टाइल्स
प्रश्न. कीबोर्ड में F1 F2 आदि के नाम के कुंजियों को कहा जाता है ?
- A) फंक्शन की
- B) नेवीगेशन की
- C) टाइप राइटर की
- D) विशेष प्रयोजन की
प्रश्न. एक 32 बिट वर्ड कंप्यूटर एक समय में बाईट अभिगमन कर सकता है जबकि एक 64 बिट वर्ड कंप्यूटर एक समय में बाईट अभिगमन कर सकता है ?
- A) 8 4
- B) 4 8
- C) 2 4
- D) 4 2