Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 26
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. डेस्कटॉप पर देखे जाने वाले माउस पॉइंटर को भी कहा जाता है ?
- A) एरो पॉइंटर
- B) की पॉइंटर
- C) डिस्प्ले पॉइंटर
- D) इनमें से कुछ भी नहीं
प्रश्न. निम्न में से कौन – सी प्राइमरी मेमोरी है ?
- A) रेम
- B) सीडी
- C) फ्लोपी
- D) हार्ड डिस्क
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा कंप्यूटर के मेमोरी की इकाई है ?
- A) किलोग्राम
- B) किलो बाईटस
- C) मीटर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सी डाटा संसाधन इकाई है ?
- A) सी पी यू
- B) रेम
- C) हार्ड डिस्क
- D) फ्लोपी
प्रश्न. एक 16 अंको वाला कोड है जिसे चीनी अथवा जापानी जैसी अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं के पृष्टि के लिए तैयार किया गया है ?
- A) यूनी कोड
- B) ascii
- C) ebcdic
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सिस्टम के सभी घटकों को जोड़ता है और इनपुट तथा आउटपुट के उपकरणों को सिस्टम के इकाई से संचार करने देता है ?
- A) सिस्टम बोर्ड
- B) मॉनिटर
- C) माउस
- D) ये सभी
प्रश्न. माइक्रो कंप्यूटर के सिस्टम में केन्द्रीय संसाधन इकाई या संसाधक नामक सिंगल चिप पर शामिल रहते हैं ?
- A) स्लॉट
- B) पोर्ट
- C) माइक्रोप्रोसेसर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. माइक्रोप्रोसेसर चिप्स के प्रकार – ?
- A) सी आई एस सी चिप्स
- B) आर आई एस सी चिप्स
- C) ये सभी
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – से घटक को डाटा संग्रह करने में प्रयोग किया जाता है ?
- A) सी पी यू
- B) मेमोरी
- C) इनपुट उपकरण
- D) आउटपुट उपकरण
प्रश्न. नोट बुक के सिस्टम यूनिटों को अक्सर कहा जाता है ?
- A) पी डी ए
- B) लैपटॉप
- C) डेस्कटॉप
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. रैंडम एस्सेस मेमोरी प्रकार की होती है ?
- A) स्थाई
- B) अस्थाई
- C) फ्लैश
- D) स्मार्ट
प्रश्न. को सिस्टम कैबिनेट या चेसिस भी कहा जाता है ?
- A) सिस्टम यूनिट
- B) मॉनिटर
- C) कीबोर्ड
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. नेटवर्क के विभिन्न गांटो को जोड़ने वाले तारो एवं उपकरणों की भौतिक संरचना को नेटवर्क का कहते हैं ?
- A) टोपोलॉजी
- B) बायोलॉजी
- C) टेक्नोलॉजी
- D) ये सभी
प्रश्न. Bps का क्या मतलब है ?
- A) हर एक सेकंड के लिए बिट्स
- B) हर एक भाग के लिए बिट्स
- C) हर एक सेकंड के लिए बेंड विड्थ
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. 3 5 फ्लोपी डिस्क की क्षमता होती है ?
- A) 1 44 mb
- B) 1 mb
- C) 1 66 mb
- D) 1 55 mb
प्रश्न. प्रोग्राम है जो वेब रिसोर्स के लिए प्रवेश मार्ग प्रदान करते हैं ?
- A) जावा
- B) एच टी एम एल
- C) डी एच टी एम
- D) ब्राउज़र
प्रश्न. एक लाइट सेंसिटिव कलम के जैसा उपकरण है ?
- A) लाइट पेन
- B) जॉयस्टिक
- C) टच स्क्रीन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. Cisc का मतलब क्या है ?
- A) कंप्यूटर इंस्ट्रक्शन सेट कंप्यूटर
- B) काम्प्लेक्स इंस्ट्रक्शन सेट कंप्यूटर
- C) काम्प्लेक्स इंडेक्स सेट कंप्यूटर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. माइक्रो प्रोसेसर में दो मौलिक घटक होते हैं – ?
- A) कंट्रोल यूनिट
- B) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
- C) a तथा b दोनों
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. प्रोग्राम आपके कंप्यूटर सिस्टम को वायरस या इत्तर हानिकारक प्रोग्रामों से बचाता है ?
- A) बैकअप
- B) एंटी वायरस
- C) अन इनस्टॉल
- D) ये सभी