Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 28
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. किसी फाइल का नाम बदलने के लिए इस फंक्शन कुंजी को इस्तेमाल करते हैं ?
- A) f1
- B) f2
- C) f3
- D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. विंडोज में किस फाइल या फोल्डर को हमेशा के लिए मिटाने हेतु प्रयुक्त करते हैं ?
- A) shift del
- B) alt del
- C) ctrl del
- D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. ‘hdmi’ पोर्ट का विस्तारित रूप है – ?
- A) हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफ़ेस
- B) हाई डेफिनिशन मेमोरी इंटरफ़ेस
- C) हाई डेफिनिशन मेमोरी इंटरचेंज
- D) हाई डेफिनिशन मार्कअप इंटरफ़ेस
प्रश्न. इनमें से कौन इनपुट आउटपुट युक्ति नहीं है ?
- A) स्पीकर
- B) प्लाटर
- C) मॉनिटर
- D) ए एल यू
प्रश्न. बाइनरी संख्याओं में प्रयुक्त होती है – ?
- A) छ संख्याएं
- B) तीन संख्याएं
- C) दो संख्याएं
- D) चार संख्याएं
प्रश्न. विशिष्ट प्रोग्राम है जो निर्दिष्ट इनपुट या आउटपुट उपकरणों को बाकि के कंप्यूटर सिस्टम से संचार करने के अनुमति देते हैं ?
- A) डिवाइस ड्राइवर्स
- B) यूटिलिटीज
- C) ओ एस
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. ग्राफिकल ऑब्जेक्ट्स है जो साधारण रूप से प्रयोग किए जाने वाले एप्लीकेशन का प्रतिनिधित्व करते हैं ?
- A) जी यू आई
- B) इवर्स
- C) विंडोज एन टी
- D) आइकोन्स
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा ऑपरेटिंग सिस्टम का फंक्शन है ?
- A) संसाधनों का संचालन
- B) एप्लीकेशनों को चलाना
- C) यूजर इंटरफ़ेस का उपलब्ध कराना
- D) उपरोक्त सभी
प्रश्न. यूजर इंटरफ़ेस को उपलब्ध कराता है कंप्यूटर संसाधनों को नियंत्रण करता है और प्रोग्रामों को चलाता है ?
- A) ड्राइवर्स
- B) ऑपरेटिंग सिस्टम
- C) डेस्कटॉप
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मीडिया कागज पर पेन्सिल के निशान की व्याख्या करने वाला ऑप्टिकल उपकरण है ?
- A) ओ एम आर
- B) पंच कार्ड रीडर
- C) मेग्नेटिक टेप
- D) ऑप्टिकल स्कैनर
प्रश्न. निचे दिए गये ऑपरेटिंग सिस्टम में से किसमें ग्राफ़िक यूजर इंटरफ़ेस नहीं है ?
- A) विंडोज
- B) मैक
- C) लिनक्स
- D) एम एस डॉस
प्रश्न. को सर्विस प्रोग्राम भी कहा जाता है ?
- A) ओ एस
- B) डिवाइस ड्राइवर्स
- C) यूटिलिटीज
- D) उपरोक्त सभी
प्रश्न. एक समकेंद्री वलय है ?
- A) ट्रैक
- B) सेक्टर्स
- C) राउंड
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. को डेटा और प्रोग्राम को स्टोर करने में प्रयोग किया जाता है ?
- A) फोल्डर
- B) फाइल
- C) री साइकिल बिन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कंप्यूटर किस मेमोरी में बार – बार प्रयोग की जाने वाली सूचनाओं का संग्रहण करता है ?
- A) कैश मेमोरी
- B) रेम
- C) रोम
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सी डी रोम का मतलब है – ?
- A) कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी
- B) कॉम्पैक्ट डिस्क रीड वंस मेमोरी
- C) सी डी आर डब्लू
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. डिस्को में 120 एमबी की स्टोरेज क्षमता होती है और एक मानक 3 5 के फ्लोपी डिस्क पर ड्राइव डाटा को रीड कर उसे स्टोर कर सकते हैं ?
- A) सुपर डिस्क
- B) हाई एफ डी डिस्क
- C) जिप डिस्क
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. डिस्क में लेबल पर 2 एचडी का मतलब – ?
- A) दो तरफ कम घनत्व
- B) दो तरफ अधिक घनत्व
- C) एक तरफ अधिक घनत्व
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. एक बदलने योग्य स्टोरेज उपकरण है जिसमें बड़ी मात्रा में जानकारी स्टोर की जाती है ?
- A) हार्ड डिस्क पैक
- B) सी डी
- C) फ्लोपी डिस्क
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा उपकरण इनपुट नहीं है ?
- A) मॉनिटर
- B) माउस
- C) कीबोर्ड
- D) जॉयस्टिक