Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 29
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. कौन – सा प्रिंटर कागज से ऊपर श्याही के छोटे – छोटे बिन्दुओं को अंत्यत तेजी से छिड़ककर डेटा या बिंबो को प्रिंट करता है ?
- A) इंक जेट प्रिंटर
- B) लेजर प्रिंटर
- C) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
- D) ड्रम प्रिंटर
प्रश्न. कंप्यूटर के संदर्भ में Ram का तात्पर्य है – ?
- A) रीसेंट मेमोरी से
- B) रैंडम एक्सेस मेमोरी से
- C) रीड एंड मेमोरराइज से
- D) रिकाल आल मेमोरी से
प्रश्न. का उत्पादन लोमेगा द्वारा किया जाता है व उसकी क्षमता 100 एमबी या 750 एमबी है जो कि आज की मानक फ्लोपी डिस्क की तुलना में 500 गुना है ?
- A) सुपर डिस्क
- B) हाई एफडी डिस्क
- C) जिप डिस्क
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सी डी आर डब्लू डिस्क का मतलब है – ?
- A) सी डी री राइटेबल
- B) सी डी रिकॉर्डबल
- C) सी डी रोम
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. गोलाकार हिस्से का नाम क्या है जिस पर संग्रहण माध्यम पर डाटा को लिखा जाता है ?
- A) ट्रैक
- B) सेक्टर
- C) सिलेंडर
- D) स्पाइरल
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ?
- A) basic
- B) cobol
- C) fortran
- D) pascal
प्रश्न. कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया ?
- A) डॉ अलान एम टूरिंग
- B) कार्ल बेन्ज
- C) चार्ल्स बेवेज
- D) एडवर्ड टेलर
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सी फाइल कम्प्रेशन प्रोग्राम नहीं है ?
- A) विन जिप
- B) पी के जिप
- C) विन आर ए आर
- D) आर ए आई डी
प्रश्न. निम्नलिखित उपकरणों में से कौन – सा उपकरण तेजी से कंप्यूटर गेम्स को खेलने में प्रयोग किया जाता है ?
- A) जॉयस्टिक
- B) टच सर्फश
- C) टच स्क्रीन
- D) ट्रैक बाल
प्रश्न. शॉर्टकट तैयार करने के लिए फंक्शन की के अलावा किन कुंजियों का प्रयोग किया जाता है ?
- A) टांगल की
- B) स्पेशल की
- C) कॉम्बीनेशन की
- D) न्यूमेरिक की
प्रश्न. किसी फीचर को ऑन या ऑफ़ करने वाले कैप लॉक के जैसे की बोर्ड की कुंजिया को कहा जाता है ?
- A) फंक्शन की
- B) कॉम्बिनेशन की
- C) टांगल की
- D) विशेष प्रायोजन की
प्रश्न. उपकरण जनता के समझने के जैसे कंप्यूटरों द्वारा संसाधन करने लायक रूपों में परिवर्तन करते हैं ?
- A) इनपुट
- B) आउटपुट
- C) a और b दोनों
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा शब्द कंप्यूटर से संबंधित नहीं है ?
- A) पेंटियम
- B) बैटरी
- C) अल्गोरिथम
- D) माउस
प्रश्न. मेन्यु का उपयोग डॉक्यूमेंट की विषय सामग्री के आकर्षण को बढ़ाने के लिए करते हैं ?
- A) इंजर्ट
- B) एडिट
- C) फॉर्मेट
- D) फाइल
प्रश्न. डेटा आवश्यकताओं का अनुमान करते हुए हार्ड डिस्क की निष्पादन में सुधार करता है ?
- A) डिस्क केचिंग
- B) डिस्क डीफ्रेग्मेंट
- C) डिस्क राइटिंग
- D) इनमें से कुछ भी नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित मेमोरी में से किसकी प्रकृति विघटित प्रकार की है ?
- A) रेम
- B) पी रेम
- C) रोम
- D) जी रोम
प्रश्न. ऑपरेटिंग प्रणाली जब एक साथ एक से अधिक अनुप्रयोग पर कार्य करता है तो वह योग्यता कहलाती है ?
- A) बूटिंग
- B) थ्रैडिंग
- C) मल्टी ग्रेडिंग
- D) मल्टी टास्किंग
प्रश्न. वह युक्ति जिसके द्वारा आँकड़ों को टेलीफ़ोन के माध्यम से बायनरी सिग्नलों की सयायता से भेजा जाता है कहलाता है – ?
- A) मॉडेम
- B) मॉनिटर
- C) माउस
- D) ओ सी आर
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन एक फाइल कम्प्रेशन प्रोग्राम है ?
- A) विनजिप
- B) विंडोज
- C) राडी
- D) डॉस
प्रश्न. किसका उपयोग करके हम टेक्सट में मूव कर सकते हैं ?
- A) सी पी यू
- B) माउस
- C) प्रिंटर
- D) मॉनिटर