Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 30
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. फाइल के नाम के दो भाग होते हैं ?
- A) फोल्डर नेम
- B) एक्सटेंशन
- C) फाइल नेम
- D) b और c दोनों
प्रश्न. यूजर के बारे में सूचना संग्रहित करने वाली फाइलें कहलाती हैं ?
- A) वेब फाइल
- B) कूकीज
- C) वेब साईट
- D) टेम्पलेट
प्रश्न. स्क्रीन पर एक आयताकार भाग है जिस पर सूचना और अन्य प्रोग्राम प्रदर्शित किए जाते हैं ?
- A) आइकॉन
- B) डेस्कटॉप
- C) विंडो
- D) पैनल
प्रश्न. विंडोज में एक पावर सेविंग की अवस्था है ?
- A) लॉग ऑफ़
- B) स्लिप
- C) रीस्टार्ट
- D) लॉक
प्रश्न. ‘कोबोल’ क्या है ?
- A) कोयले की राख
- B) कंप्यूटर भाषा
- C) नई तोप
- D) विशेष गेंद
प्रश्न. कंप्यूटर की किस मेमोरी को रेम से अक्सर प्रयोग की जाने वाली सूचना को संग्रह करने में प्रयोग किया जाता है ?
- A) कैश मेमोरी
- B) मुख्य मेमोरी
- C) रजिस्टर
- D) रोम
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सी कंप्यूटर की भाषा नहीं है ?
- A) बेसिक
- B) जावा
- C) सुमात्रा
- D) फोरट्रान
प्रश्न. ब्लू रे डिस्क की धारक क्षमता के विस्तार की सीमा है ?
- A) 650mb 1gb
- B) 2gb 7gb
- C) 25gb 50gb
- D) 1tb 2tb
प्रश्न. प्रत्येक अद्रश्य चापनुमा खंड में विभक्त होता है कहलाता है – ?
- A) सेक्टर ट्रैक
- B) ट्रैक सेक्टर
- C) रिंग ट्रैक
- D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के स्क्रीन सेवर क्या है ?
- A) विभिन्न प्रकार के अवांछित सॉफ्टवेयर से कंप्यूटर की सुरक्षा में मदद करता है
- B) एक प्रोग्राम है जो कंप्यूटर पर हमे एनीमेशन या कुछ समय तक कोई इनपुट न मिलने पर ब्लैक स्क्रीन दिखाता है
- C) एक लम्बा वर्टिकल बार होता है जो डेस्कटॉप को एक और प्रदर्शित होता है
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कंप्यूटर का नियंत्रण भाग कौन – सा है ?
- A) प्रिंटर
- B) कीबोर्ड
- C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
- D) बी डी यू यूनिट
प्रश्न. माइक्रो प्रोसेसर के मुख्य भाग है – ?
- A) कंट्रोल यूनिट
- B) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
- C) a और b दोनों
- D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. एक बेसिक टेक्सट एडिटिंग प्रोग्राम है और सामान्य रूप से इसका उपयोग टेक्सट फाइल देखने और एडिट करने के लिए होता है ?
- A) कैलकुलेटर
- B) नोटपैड
- C) एड्रेस बुक
- D) पेंट
प्रश्न. आपके कंप्यूटर को विभिन्न प्रकार के अवांछित सॉफ्टवेयर से सुरक्षा करने में मदद करता है ?
- A) विंडोज फायरवाल
- B) विंडोज डिफेंडर
- C) स्पाईवेयर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. कंप्यूटर का सबसे मूलभूत कौन – सा प्रोग्राम है ?
- A) ऑपरेटिंग सिस्टम
- B) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
- C) एप्लीकेशन प्रोग्राम
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. विंडोज ऐरो क्या है ?
- A) विंडोज xp के लिए ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस
- B) विंडोज 7 के लिए ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस
- C) एप्लीकेशन प्रोग्राम है
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. “lan” प्रयुक्त होता है – ?
- A) लम्बे क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
- B) बड़े क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
- C) स्थानीय क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
- D) कम क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
प्रश्न. नोटपैड का उपयोग करके तैयार किया गया डॉक्यूमेंट एक्सटेंशन के साथ स्टोर होता है ?
- A) “ txt”
- B) “ cocx”
- C) “ png”
- D) “ jpg”
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा एक यूटिलिटी प्रोग्राम का उदाहरण नहीं है – ?
- A) वायरस स्कैनर
- B) नोटपैड
- C) डिस्क क्लीनअप
- D) एम एस एक्सेल
प्रश्न. विंडोज पर आधारित है ?
- A) ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस
- B) एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफ़ेस
- C) क्लिपबोर्ड
- D) इनमें से कोई नहीं