Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 32
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. सिस्टम डेट व सिस्टम टाइम तारीख व समय है जो कंप्यूटर में किसके द्वारा संचालित होते हैं ?
- A) माउस
- B) आंतरिक घड़ी
- C) सी पी यू
- D) एलयु
प्रश्न. विंडोज में F5 का क्या कार्य है ?
- A) शटडाउन
- B) रिफ्रेश
- C) स्टैंड बाय
- D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. डिस्क क्लीनअप यूटिलिटी की उपयोगिता है – ?
- A) डिस्क स्पेस मेकअप करने के लिए
- B) व्यर्थ की फाइल को अपने कंप्यूटर से हटाने के लिए
- C) फाइल की साइज़ को देखने के लिए
- D) वायरस को हटाने के लिए
प्रश्न. जब बहुत से कार्य कंप्यूटर को दिए जाते है और उसका प्रोसेस एक एक करके होता है तो उसे क्या कहते हैं ?
- A) time sharing mode
- B) batch processing mode
- C) a और b दोनों
- D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. इनमें से कौन – सी Assessories नहीं है ?
- A) paint
- B) wordpad
- C) notepad
- D) ms office
प्रश्न. विंडोज में Math Input Panel कहाँ होता है ?
- A) accessories
- B) start button
- C) system icon
- D) system tools
प्रश्न. Multiuser Operating System है – ?
- A) unix
- B) ms dos
- C) pc dos
- D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. विंडोज अपडेट के लिए कौन – सा टूल्स का उपयोग करते हैं ?
- A) विंडोज रीस्टार्ट
- B) विंडोज लोग ऑफ़
- C) विंडोज अपडेट
- D) सिस्टम टूल्स
प्रश्न. एप्लीकेशन विंडोज में टाइटल बार के ठीक निचे कौन – सा बार होता है ?
- A) मेनू बार
- B) स्क्रोल बार
- C) रूलर बार
- D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. विंडोज की व्यवस्था एवं अन्य सूचनाओं को स्टोर करते हुए कंप्यूटर को पुन प्रारम्भ करने वाला विकल्प है – ?
- A) shut down
- B) restart
- C) stand by
- D) restart in ms dos mode
प्रश्न. विंडोज को शटडाउन करने के लिए कीबोर्ड पर कौन – सी शॉर्टकट Key का प्रयोग करते हैं ?
- A) ctrl delete
- B) ctrl f4
- C) alt f4
- D) alt f5
प्रश्न. ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर की मेमोरी में लोड करने को क्या कहा जाता है ?
- A) booting
- B) load
- C) dos promt
- D) symbol
प्रश्न. विंडोज 7 में स्टार्ट बटन को लॉन्च करने के लिए कौन – सी Key Press करते हैं ?
- A) title bar
- B) windows key
- C) status bar
- D) scroll bar
प्रश्न. आपको ग्राफ़िक्स बनाने और सम्पादित करने की अनुमति देता है जो कि विंडोज 7 के साथ उपलब्ध एक लोकप्रिय कार्यक्रम है ?
- A) photo pro
- B) photo shop
- C) paint pro
- D) paint
प्रश्न. विंडोज के उपयोग को जानने और कठिन सूचना को प्राप्त करने में मदद तथा अन्य कार्यों के लिए पर क्लिक करते हैं ?
- A) recycle bin
- B) network
- C) control panel
- D) recovery
प्रश्न. विंडोज में टास्कबार को स्वत छिपाने के लिए किस का प्रयोग करते हैं ?
- A) lock the taskbar
- B) auto hide the taskbar
- C) taskbar button
- D) show the desktop
प्रश्न. निम्न में से Windows 7 का System Icon नहीं है – ?
- A) recycle bin
- B) computer
- C) ms word
- D) network
प्रश्न. Windows 7 में Calander Weather तथा Slide Show Option निम्न में उपस्थित होते हैं – ?
- A) desktop
- B) system tray
- C) desktop gadgets
- D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. विंडोज में Accessories में कौन – कौन से Option होते हैं ?
- A) notepad
- B) wordpad
- C) paint
- D) उपरोक्त सभी
प्रश्न. विंडोज 7 रिसेंटली ओपन आइटम को किस लिस्ट द्वारा शो करता है ?
- A) जम्प लिस्ट
- B) फाइल लिस्ट
- C) a तथा b
- D) उपरोक्त में से कोई नहीं