Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 33
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. बूट होने के बाद जब आपका कंप्यूटर उपयोग के लिए तैयार होता है तो जिस स्थान को आप देखते है वह क्या कहलाता है ?
- A) विंडोज
- B) डेस्कटॉप
- C) बैकग्राउंड
- D) उपरोक्त सभी
प्रश्न. किसी फाइल को तुरंत खोलने के लिए डेस्कटॉप पर उसकी लोकेशन का तैयार करते हैं ?
- A) फोल्डर
- B) शॉर्टकट आइकॉन
- C) a तथा b
- D) उपरोक्त सभी
प्रश्न. एक कंटेनर जैसा है जिसमें आप फाइल्स को स्टोर कर सकते हैं ?
- A) icon
- B) desktop
- C) folder
- D) file
प्रश्न. विंडोज में फोल्डर के अंदर फोल्डर को क्या कहा जाता है ?
- A) डायरेक्टरी
- B) फाइल
- C) सब फोल्डर
- D) उपरोक्त सभी
प्रश्न. Windows 7 ऑपरेटिंग सिस्टम किस की Manage करता है ?
- A) memory
- B) processor
- C) i o device
- D) उपरोक्त सभी
प्रश्न. Windows 7 इनमें से किस फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है ?
- A) ntfs
- B) bsd
- C) ext
- D) उपरोक्त सभी
प्रश्न. एक Background Software है जिसकी मदद से कंप्यूटर अपने आंतरिक संसाधनों को व्यवस्थित करता है ?
- A) application s w
- B) utility programme
- C) system s w
- D) special s w
प्रश्न. निम्न में से कौन – सा System Software है ?
- A) ms word
- B) windows 7
- C) excel
- D) power point
प्रश्न. विंडोज विस्टा के बाद कौन – सा ऑपरेटिंग सिस्टम आया है ?
- A) विंडोज 7
- B) विंडोज 8
- C) विंडोज xp
- D) ms dos
प्रश्न. कंप्यूटर में डिस्क कहाँ रखी जाती है ?
- A) हार्ड ड्राइव में
- B) डिस्क ड्राइव में
- C) cpu में
- D) मॉडेम में
प्रश्न. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल में भेजी जाती है ?
- A) रिसाइकिल बिन
- B) मदर बोर्ड
- C) क्लिप बोर्ड
- D) फ्लोपी डिस्क
प्रश्न. Computer का बुद्धिमता स्तर Iq होता है – ?
- A) 0
- B) 50
- C) 100
- D) असीमित
प्रश्न. Pc पर टाइपिंग करते समय दो शब्दों के बीच जगह छोड़ने के लिए नामक Key दबानी पड़ती है ?
- A) back space
- B) shift
- C) control
- D) space bar
प्रश्न. कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है ?
- A) vga card
- B) sound card
- C) aga card
- D) display card
प्रश्न. ग्राफ़िक इमेज को कंप्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते हैं ?
- A) स्कैनर
- B) फ्लोपी
- C) जॉयस्टिक
- D) माउस
प्रश्न. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन – सी Key दूसरी Key के साथ में प्रयुक्त की जाती है ?
- A) function key
- B) space bar
- C) ctrl
- D) arrow key
प्रश्न. माउस की क्रिया है – ?
- A) सिंगल क्लिक
- B) डबल क्लिक
- C) ड्रैग
- D) उपरोक्त सभी
प्रश्न. सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर कौन – सा है ?
- A) jet printer
- B) tharmal printer
- C) laser printer
- D) daisy wheel printer
प्रश्न. बैंक में Cheque Read करने के लिए निम्न में से कौन – सी विधि का प्रयोग होता है ?
- A) ocr
- B) mcr
- C) micr
- D) omr
प्रश्न. Smps का पूरा नाम क्या है ?
- A) सर्विस मेक्ट पॉवर शॉप
- B) स्विचड मोडपॉवर सप्लाई
- C) मैन पॉवर सप्लाई
- D) सेव पॉवर मैन सप्लाई