Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 36
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन – सा कार्य नहीं करता है ?
- A) इम्प्यूटिंग
- B) प्रोसेसिंग
- C) कंट्रोलिंग
- D) अंडरस्टैंडिंग
प्रश्न. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है ?
- A) lan
- B) wan
- C) man
- D) van
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा सर्च इंजन नहीं है ?
- A) गूगल
- B) एल्टा विस्टा
- C) साइंस डायरेक्ट
- D) ऑरकुट
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है ?
- A) प्रोटोकॉल
- B) लॉगिंग
- C) आर्ची
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. उस युक्ति को क्या कहा जाता है जो कंप्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रूपांतरित करती है ?
- A) इंटरफ़ेस
- B) इन्टरप्रेटर
- C) मोडम
- D) i o पोर्ट
प्रश्न. अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कंप्यूटर किस प्रकार के होते हैं ?
- A) मेनफ्रेम
- B) मिनी कंप्यूटर
- C) माइक्रो कंप्यूटर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. एक ही समय पर दोनों दिशाओं में डाटा भेजने के लिए कौन – सी डाटा संचार विधि प्रयुक्त की जाती है ?
- A) सुपर डुप्लैक्स
- B) सिम्प्लैक्स
- C) हाफ डुप्लैक्स
- D) फुल डुप्लैक्स
प्रश्न. कंप्यूटर के डाटा सी पी यू से परिधि यंत्रो को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है ?
- A) मोडम
- B) कंप्यूटर पोर्टस
- C) इंटरफ़ेस
- D) बफर मेमोरी
प्रश्न. लोकल एरिया नेटवर्क में निम्न में से किस मद का प्रयोग नहीं किया जाता है ?
- A) कंप्यूटर
- B) मोडम
- C) इंटरफ़ेस कार्ड
- D) केबल
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा हार्डवेयर नहीं है ?
- A) प्रोसेसर चिप
- B) प्रिंटर
- C) माउस
- D) जावा
प्रश्न. कंप्यूटर में उपयोग आने वाली आई सी चिप्स किससे बनी होती है ?
- A) तांबा
- B) सिलिकॉन
- C) स्टील
- D) प्लास्टिक
प्रश्न. कंप्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं ?
- A) ram
- B) rom
- C) cpu
- D) cd rom
प्रश्न. कंप्यूटर प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है ?
- A) इनपुट
- B) आउटपुट
- C) सॉफ्टवेयर
- D) स्टोरेज
प्रश्न. निम्न में से कौन – सा सिस्टम कॉम्पोनेंट कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है ?
- A) सर्किट बोर्ड
- B) सी पी यू
- C) मेमोरी
- D) नेटवर्क कार्ड
प्रश्न. कौन – सा पार्ट कंप्यूटर का ब्रेन है ?
- A) cpu
- B) monitor
- C) ram
- D) rom
प्रश्न. माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन का संबंध किस उद्योग से है ?
- A) सॉफ्ट ड्रिंक
- B) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी
- C) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
- D) मदर बोर्ड
प्रश्न. डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है ?
- A) टेप
- B) डिस्क
- C) प्रिंटर
- D) बस
प्रश्न. कंप्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है ?
- A) डाटा
- B) ऑपरेटिंग सिस्टम
- C) हार्डवेयर
- D) सॉफ्टवेयर
प्रश्न. निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कंप्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है ?
- A) स्कैनर
- B) मॉडेम
- C) सी डी रोम
- D) प्रिंटर
प्रश्न. कंप्यूटर वायरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जो मुख्यतया नष्ट करते हैं – ?
- A) आँकड़ों को
- B) उपकरणों को
- C) प्रोग्रामों को
- D) हार्डवेयर को