Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 37
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास Range होता है – ?
- A) 16 बिट तक
- B) 32 बिट तक
- C) 64 बिट तक
- D) 128 बिट तक
प्रश्न. कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं ?
- A) 100000
- B) 10 00 000
- C) 10 24 000
- D) 10 48 576
प्रश्न. इलेक्ट्रोनिक कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया ?
- A) मार्कोनी
- B) एलन एम टूरिंग
- C) एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मूल निवेश निर्गम प्रणाली Basic Input Output System कंप्यूटर में विद्यमान रहती है – ?
- A) हार्ड डिस्क पर
- B) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में
- C) केवल माउस स्मृति में
- D) उक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. पद एम बी Mb प्रयोग किया जाता है ?
- A) मैग्नेटिक बिट्स के लिए
- B) मेगा बाइट्स के लिए
- C) मेगा बिट्स के लिए
- D) उक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति Input Device है – ?
- A) ट्रेक बॉल
- B) स्केनर
- C) माउस
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. आई सी चिपों का निर्माण किया जाता है – ?
- A) फाइबर से
- B) सेमीकण्डक्टर से
- C) प्लास्टिक से
- D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. जब कोई कंप्यूटरों को एक छोटे से क्षेत्र में बिना टेलीफोन के तारों के परस्पर जोड़ दिया जाता है तो उसे क्या कहते हैं ?
- A) सुदूर संचार नेटवर्क
- B) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क
- C) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क
- D) मूल्य योजक नेटवर्क
प्रश्न. निम्न में से कौन – सी एक यंत्र सामग्री नहीं है ?
- A) प्रिंटर
- B) की बोर्ड
- C) माउस
- D) प्रचालन तंत्र
प्रश्न. निम्न में से कौन कंप्यूटर आँकड़ों की त्रुटियाँ प्रदर्शित करता है ?
- A) चिप
- B) बाइट
- C) बग
- D) बिट
प्रश्न. किसी आँकड़ा संचय में रिकॉर्डो का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता है ?
- A) जालक्रम मॉडल
- B) श्रेणीबद्ध मॉडल
- C) सम्बन्धात्मक मॉडल
- D) बहुआयामी मॉडल
प्रश्न. आधुनिक कंप्यूटरों का लघु रूपकरण संभव हो सका है निम्न के प्रयोग से – ?
- A) ट्रांजिस्टर
- B) समाकलित परिपथ चिप
- C) नैनो पदार्थ
- D) अति संचालक
प्रश्न. पहला कंप्यूटर किसने बनाया था ?
- A) बिल गेटास
- B) बिल क्लिन्टन
- C) चार्ल्स बैबेज
- D) मार्कोनी
प्रश्न. लेजर प्रिंटर में निम्नलिखित में से कौन – सा एक लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है ?
- A) डाइ लेजर
- B) गैस लेजर
- C) अर्द्धचालक लेजर
- D) उत्तेजद्वयी लेजर
प्रश्न. निम्न में से कौन – सा Crt का हिस्सा नहीं है ?
- A) फास्फर प्रपट्ट
- B) छाया आच्छद
- C) इलेक्ट्रान गन
- D) गैस प्लाज्मा
प्रश्न. कंप्यूटर के लिए आईसी चिप आमतौर पर बनाए जाते हैं – ?
- A) क्रोमियम के
- B) सिलिकॉन के
- C) सीसा के
- D) कॉपर के
प्रश्न. पहली कंप्यूटर भाषा कौन – सी विकसित की गई थी ?
- A) कोबोल cobal
- B) बेसिक basic
- C) फोरट्रान fortran
- D) पास्कल pascal
प्रश्न. निम्न में से कौन निर्गम उपकरण नहीं है ?
- A) इंकजेट मुद्रक
- B) प्लाटर
- C) प्रकाशित लक्षण अभिज्ञाता
- D) स्पीकर
प्रश्न. कंप्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं ?
- A) ram
- B) rom
- C) cpu
- D) cd rom
प्रश्न. जब कोई कंप्यूटर कोई क्रमादेश लागू करता है तो वह क्रमादेश कहाँ पर अटक जाता है ?
- A) रैम ram
- B) रोम rom
- C) हार्ड डिस्क
- D) फ्लॉपी डिस्क