Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam Section 6
Published: June 10, 2020
Computer Question Answer Quiz In Hindi For Exam
Computer Question : आज की इस क्विज में हम आपके लिए लेकर आये हैं 750 से भी ज्यादा प्रश्नों कि श्रंखला को जो सभी तरह कि परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | आप इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें और इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
Basic Computer Question In Hindi
Computer Question Answer In Hindi
प्रश्न. उस नेटवर्क टोपोलोजी का क्या नाम है जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं ?
- A) ट्री
- B) स्टार
- C) मेश
- D) रिंग
प्रश्न. नियमों का एक सेट है ?
- A) डोमेन
- B) यूआरएल
- C) रिसोर्स लोकेटर
- D) प्रोटोकॉल
प्रश्न. किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं ?
- A) मेश
- B) रिंग
- C) बस
- D) स्टार
प्रश्न. मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते हैं ?
- A) डेस्कटॉप
- B) टर्मिनल
- C) हैंडहेल्ड
- D) नोड
प्रश्न. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं तो उसे क्या कहते हैं ?
- A) पैरेलल प्रोसैसिंग
- B) डबल प्रोसैसिंग
- C) डुप्लिकेट प्रोसैसिंग
- D) सीक्वेंशियल प्रोसैसिंग
प्रश्न. लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है ?
- A) ओपन सोर्स
- B) प्रॉपराइटरी
- C) शेयरवेयर
- D) हिडेन टाइप
प्रश्न. Post का पूरा नाम क्या है ?
- A) program on self test
- B) program on system test
- C) power on self test
- D) power on system test
प्रश्न. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है ?
- A) बूटिंग
- B) स्टार्टिंग
- C) रीबूटिंग
- D) सैकंड स्टार्टिंग
प्रश्न. एक बार में एक स्स्टमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है ?
- A) इंटरप्रिंटर
- B) कम्पाइलर
- C) कनवर्टर
- D) इंस्ट्रक्शन्स
प्रश्न. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को क्या कहा जाता है ?
- A) प्रोग्राम कोड
- B) सोर्स कोड
- C) ह्यूमन कोड
- D) सिस्टम कोड
प्रश्न. Ms Word किसका उदाहरण है ?
- A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- B) ऑपरेटिंग सिस्टम
- C) कम्पाइलर
- D) रनिंग प्रोग्राम
प्रश्न. रिज्यूमे बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
- A) pagemaker
- B) ms word
- C) java
- D) a और b
प्रश्न. C D A का तात्पर्य है ?
- A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
- B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
- C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
- D) ये सभी
प्रश्न. टैली Tally सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है ?
- A) नेटवर्किंग
- B) संचार
- C) एकाउंटिंग
- D) dtp
प्रश्न. ओरेकल Oracle है ?
- A) ऑपरेटिंग सिस्टम
- B) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
- C) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं ?
- A) एम एस डॉस
- B) टाइम शेयरिंग
- C) विंडोज
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है ?
- A) यूथ प्रोग्राम
- B) फर्म प्रोग्राम
- C) स्त्रोत प्रोग्राम
- D) लूप प्रोग्राम
प्रश्न. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है ?
- A) इंटरनेट
- B) इंटरकॉम
- C) ईप्रोम
- D) इंटरफेस
प्रश्न. कंप्यूटर की असेम्बली भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदलने का काम करता है ?
- A) कम्पाइलर
- B) असेम्बलर
- C) इंटरप्रिंटर
- D) प्रोसेसर
प्रश्न. यूनिक्स की विशेषताएँ क्या है ?
- A) एक साथ अनेक काम कर सकते हैं
- B) काफी सुरक्षित है
- C) एक साथ अनेक काम
- D) उपरोक्त सभी