Delhi Police Si Questions With Answer Practice Section 4
Published: April 4, 2020
Delhi Police Si Questions With Answer Practice
hindi Question, General Hindi, Up Police 2020 Hindi, Delhi Police Question Hiindi, Upsc Hindi Questions, Hindi Quiz Questions,all Competition Question
प्रश्न. जिसके ऊपर किसी का उपकार हो- ?
- A) कृतार्थ
- B) परोपजीवी
- C) उपकृत
- D) उपमेय
प्रश्न. जिसके आर-पार देखा जा सके- ?
- A) दूरदर्शी
- B) सूक्ष्मदर्शी
- C) पारदर्शी
- D) अवतलदर्शी
प्रश्न. जिसकी गर्दन सुन्दर है- ?
- A) सुदर्शन
- B) सुगत
- C) सुगर्दन
- D) सुग्रीव
प्रश्न. जिसकी उपमा दी जाए- ?
- A) अनुपम
- B) उपमान
- C) उपमेय
- D) अज्ञ
प्रश्न. जिसका मन किसी दूसरी ओर हो- ?
- A) किंकर्तव्यविमूढ़
- B) दुविधामय
- C) अन्यमनस्क
- D) चंचल
प्रश्न. जिसका भाषा द्वारा वर्णन न किया जा सके उसे कहते हैं- ?
- A) अनुश्रुति
- B) आधित्यका
- C) अन्योदर
- D) अनिर्वचनीय
प्रश्न. जिसका प्रयोजन सिद्ध हो चुका हो- ?
- A) सफल
- B) सिद्धकाम
- C) निष्काम
- D) प्रायोजित
प्रश्न. जिसका नाम सबसे पहले लिखा जाता हो- ?
- A) अग्रणी
- B) अग्रगण्य
- C) आदरणीय
- D) सर्वोपरि
प्रश्न. जिस पर विजय प्राप्त कर ली गई हो- ?
- A) विजित
- B) अजातशत्रु
- C) आक्रन्त
- D) परतन्त्र
प्रश्न. जानने की इच्छा रखने वाला- ?
- A) विज्ञ
- B) जिज्ञासु
- C) ज्ञानी
- D) ऋषि
प्रश्न. गुण और दोष का वर्णन- ?
- A) आलोचना
- B) समालोचना
- C) समीक्षा
- D) अनुशीलन
प्रश्न. कोई बात बढ़ा-चढ़ाकर कही गयी हो- ?
- A) अतिशय
- B) अतिक्रमण
- C) अन्योक्ति
- D) अतिशयोक्ति
प्रश्न. कोई ग्रन्थ जो विषय के अनुसार विभाजित होता है,उन भागों को कहते हैं- ?
- A) सम्भाग
- B) अनुभाग
- C) मध्यभाग
- D) परिच्छेद
प्रश्न. किसी मत का सर्व-प्रथम प्रवर्तन करने वाला- ?
- A) आदि प्रवर्तक
- B) प्रवक्ता
- C) अग्रणी
- D) द्रुतगामी
प्रश्न. किसी पक्ष का समर्थन करने वाला- ?
- A) पाक्षिक
- B) समर्थक
- C) पक्षपाती
- D) अधिवक्ता
प्रश्न. किसी ग्रन्थ के आरम्भ का वक्तव्य- ?
- A) उपकथन
- B) उत्कथन
- C) प्राक्कथन
- D) संबोधन
प्रश्न. किसी के पीछे आँख बन्द करके चलना- ?
- A) अनुसरण
- B) अंधानुकरण
- C) अनुकरण
- D) अनुगामी
प्रश्न. किसी कार्य को बार-बार करना- ?
- A) पुनरावृति
- B) प्रयास
- C) अभ्यास
- D) आवृति
प्रश्न. किए गए उपकार को न मानने वाला कहलाता है- ?
- A) कृतज्ञ
- B) नास्तिक
- C) अविश्वसनीय
- D) कृतध्न
प्रश्न. कष्ट से सम्पन्न होने वाला- ?
- A) कष्टकारी
- B) कष्टकर
- C) कष्टसाध्य
- D) कष्टप्रद