Delhi Police Si Questions With Answer Practice Section 5
Published: April 4, 2020
Delhi Police Si Questions With Answer Practice
hindi Question, General Hindi, Up Police 2020 Hindi, Delhi Police Question Hiindi, Upsc Hindi Questions, Hindi Quiz Questions,all Competition Question
प्रश्न. कनिष्ठा और मध्यमा के बीच की ऊँगली कहलाती है- ?
- A) तर्जनी
- B) अनामिका
- C) आगामी
- D) अनुयायी
प्रश्न. ऐसा कवि जो विषयानुसार तत्काल रचना कर दे, इसके लिए उपयुक्त शब्द होगा- ?
- A) महाकवि
- B) आशुकवि
- C) कवीश
- D) कविराज
प्रश्न. एक स्थान से दूसरे स्थान को हटाया हुआ- ?
- A) स्थानांतरित
- B) स्थानापन्न
- C) अनवरत
- D) यथाक्रम
प्रश्न. उर्वरा शब्द के लिए वाक्यांश है– ?
- A) बंजर भूमि
- B) उपजाऊ भूमि
- C) ऊसर भूमि
- D) समतल भूमि
प्रश्न. उचित से कम मूल्य आँकना या लगाना- ?
- A) मूल्यांकन
- B) अधिमूल्यन
- C) अवमूल्यन
- D) अवमूर्तन
प्रश्न. इन्द्रियों द्वारा जिसका अनुभव न किया जा सके- ?
- A) पारलौकिक
- B) अगोचर
- C) अगम
- D) अतीन्द्रिय
प्रश्न. इच्छा के विरुद्ध कार्य करने पर उत्पन्न मनोभाव- ?
- A) क्षोप
- B) खेद
- C) क्रोध
- D) अप्रसन्नता
प्रश्न. आस्तिक किसके लिए प्रयुक्त हुआ है? ?
- A) धर्म के प्रति आस्थावान
- B) वेद तथा ईश्वर के प्रति आस्थावान
- C) भक्ति के प्रति आस्थावान
- D) प्रकृति के प्रति आस्थावान
प्रश्न. आशा से अधिक- ?
- A) शातीत
- B) आशातीत
- C) आशीत
- D) अधिकाधिक
प्रश्न. आलोचना करने वाला- ?
- A) समीक्षक
- B) छिद्रान्वेषी
- C) निंदक
- D) आलोचक
प्रश्न. आदि से लेकर अन्त तक- ?
- A) तदुपरान्त
- B) आद्योपान्त
- C) अनंत
- D) आविर्भाव
प्रश्न. अवश्य होने वाली घटना- ?
- A) सम्भावित
- B) भवितव्यता
- C) निश्चित
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. अपराध करने के बाद मन में होने वाली ग्लानि- ?
- A) आत्मग्लानि
- B) लज्जा
- C) दैन्य
- D) पश्चाताप
प्रश्न. अनुचित बात के लिए आग्रह करने को कहते हैं- ?
- A) दुराचारी
- B) दुर्वह
- C) दुराग्रह
- D) दुर्बोध
प्रश्न. ‘लेखक द्वारा स्वयं की लिखी हुई जीवनी’ को क्या कहेंगे? ?
- A) प्रेरक जीवनी
- B) संस्मरण
- C) रेखाचित्र
- D) आत्मकथा
प्रश्न. ‘नीति को जानने वाला’ को एक शब्द में कहते हैं- ?
- A) नैतिक
- B) नीतिज्ञ
- C) नीतिकार
- D) नास्तिक
प्रश्न. ‘थोड़ी देर में नष्ट हो जाने वाले’ को संक्षेप में क्या कहेंगे? ?
- A) क्षणभंगुर
- B) अनश्वर
- C) अकिंचन
- D) अपरिमेय
प्रश्न. ‘जो पहले कभी घटित नहीं हुआ हो’ उसे क्या कहेंगे? ?
- A) अनुपम
- B) अद्वितीय
- C) अविश्सनीय
- D) अभूतपूर्व
प्रश्न. ‘कृतज्ञ’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है- ?
- A) उपकार करने वाला
- B) आभार न मानने वाला
- C) अपकार करने वाला
- D) आभार मानने वाला
प्रश्न. ‘अक्षम्य’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
- A) जो जाना नहीं जा सके
- B) जिसका उपचार सम्भव न हो
- C) नियमों का पालन न करने वाला
- D) जो क्षमा करने योग्य न हो