Geography Questions Answer Quiz 1 In Hindi
Published: December 9, 2019
Geography Questions Answer Quiz 1 In Hindi– वर्तमान समय मे सामान्य ज्ञान हर विद्यार्थी के लिए उतना ही उपयोगी होता जा रहा है ,जैसे मनुष्य के लिए जल | आज के इस प्रश्नोत्तरी पोस्ट मे हम (Geography Questions In Hindi) के बहुत ही महत्व पूर्ण प्रश्न लेके आए है | जो आपसे कोई भी कभी भी पूछ सकता है,आप उन प्रश्नो के उत्तर जानकर अपने ज्ञान को और बढ़ा पाएंगे -(Geography Questions Answer In Hindi -TheGK )FaceBook अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को फॉलो करे और लाइक के बटन पर क्लिक करें |
प्रश्न. हिमनद निर्मित घाटी अँग्रेजी के किस अक्षर की तरह होती है ?
- A) O
- B) C
- C) V
- D) U
प्रश्न. हिमनद निर्मित घाटी अँग्रेजी के किस अक्षर की तरह होती है ?
- A) O
- B) C
- C) V
- D) U
प्रश्न. हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है ?
- A) गोदावरी
- B) टेथिस
- C) शिवालिक
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. हिमालय पर्वत निम्नलिखित में से किसके अन्तगर्त आता है ?
- A) ब्लॉक पर्वत
- B) ज्वालामुखी पर्वत
- C) नवीन वलित पर्वत
- D) अवशिष्ट पर्वत
प्रश्न. हिराकुड परियोजना किस राज्य में है ?
- A) झारखण्ड
- B) म. प्र.
- C) उड़ीसा
- D) छत्तीसगढ़
प्रश्न. हीरा के उत्पादन में किस महाद्वीप का एकाधिकार है ?
- A) उत्तर अमेरिका
- B) अफ्रीका
- C) यूरोप दक्षिण
- D) अमेरिका
प्रश्न. हीरा व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है ?
- A) एण्टवर्प
- B) न्यूयॉर्क
- C) लन्दन
- D) इनमें से कोई नहीं
Geography Questions Answer In Hindi
प्रश्न. हीराकुंड बांध किस नदी पर स्थित है ?
- A) गंगा
- B) ब्राह्मणी
- C) महानदी
- D) यमुना
प्रश्न. हेरिंग पॉण्ड के नाम से जाना जाता है ?
- A) आर्कटिक महासागर
- B) हिन्द महासागर
- C) अटलांटिक महासागर
- D) प्रशान्त महासागर
प्रश्न. हैम्बर्ग किस नदी के मुहाने पर स्थित है ?
- A) एल्ब
- B) राइन
- C) सीन
- D) रोन
प्रश्न. हैली धूमकेतु का आवर्तकाल होता है ?
- A) 66 वर्ष
- B) 76 वर्ष
- C) 86 वर्ष
- D) 96 वर्ष