Geography Questions Answer Quiz 19 In Hindi
Published: January 19, 2020
Geography Questions Answer Quiz 19 In Hindi
geography Quiz, Geography Questions, Geography Quiz Questions, World Geography Quiz, Geography Games, Gs In Hindi, World Geography, Geographic
प्रश्न. रेड रिवर के डेल्टा क्षेत्र में कौन सा नगर स्थित है ?
- A) सिओल
- B) वियन्तियान
- C) हैंकाऊ
- D) हनोई
प्रश्न. रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है ?
- A) अटलांटिक महासागर
- B) हिन्द महासागर
- C) प्रशान्त महासागर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. रेशेदार दिखाई देने वाले मेघ को क्या कहते हैं ?
- A) कपासी
- B) मध्य मेघ
- C) पक्षाभ
- D) स्तरी
प्रश्न. रोपण कृषि किस प्राकृतिक प्रदेश में की जाती है ?
- A) विषुवतीय प्रदेश
- B) सवाना प्रदेश
- C) भूमध्यसागरीय प्रदेश
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. रोम नगर किस नदी के किनारे बसा है ?
- A) राइन
- B) विस्टुला
- C) टाइबर
- D) एवान
प्रश्न. लक्षद्वीप समूह में द्वीपों की संख्या है ?
- A) 26
- B) 36
- C) 38
- D) 42
प्रश्न. लक्ष्मीबाई सागर बाँध परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
- A) बेतवा
- B) चम्बल
- C) सोन
- D) केन
प्रश्न. लदांग चलवासी कृषि किस देश से सम्बन्धित है ?
- A) मलेशिया
- B) ब्राजील
- C) श्रीलंका
- D) इण्डोनेशिया
प्रश्न. लदांग सम्बन्धित है ?
- A) बगानी कृषि से
- B) दुग्ध पशुपालन से
- C) पशुचारण से
- D) स्थानान्तरणशील कृषि से
प्रश्न. लवणता की मात्रा सर्वोच्च है ?
- A) बाल्टिक सागर में
- B) मृत सागर में
- C) लाल सागर में
- D) काला सागर में