Geography Questions Answer Quiz 2 In Hindi
Published: December 9, 2019
Geography Questions Answer Quiz 2 In Hindi– वर्तमान समय मे सामान्य ज्ञान हर विद्यार्थी के लिए उतना ही उपयोगी होता जा रहा है ,जैसे मनुष्य के लिए जल | आज के इस प्रश्नोत्तरी पोस्ट मे हम (Geography Questions In Hindi) के बहुत ही महत्व पूर्ण प्रश्न लेके आए है | जो आपसे कोई भी कभी भी पूछ सकता है,आप उन प्रश्नो के उत्तर जानकर अपने ज्ञान को और बढ़ा पाएंगे -(Geography Questions Answer In Hindi -TheGK )FaceBook अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को फॉलो करे और लाइक के बटन पर क्लिक करें |
प्रश्न. स्टील सिटी राउरकेला किस नदी के किनारे स्थित है ?
- A) महानदी
- B) स्वर्णरेखा
- C) वैतरणी
- D) ब्राह्मणी
प्रश्न. स्थलमण्डल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पठार का विस्तार पाया जाता है ?
- A) 50 प्रतिशत
- B) 33 प्रतिशत
- C) 38 प्रतिशत
- D) 45 प्रतिशत
प्रश्न. स्थानान्तरणशील कृषि की शुरुआत सर्वप्रथम कहाँ से हुई ?
- A) इण्डोनेशिया से
- B) थाईलैंड से
- C) कांगो बेसिन से
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. स्वेज नहर कब बनकर तैयार हुआ हुई ?
- A) 1851 ई.
- B) 1890 ई.
- C) 1869 ई.
- D) 1871 ई.
प्रश्न. स्वेज नहर का निर्माण कब प्रारम्भ हुआ ?
- A) 1905 ई.
- B) 1854 ई.
- C) 1897 ई.
- D) 1899 ई.
प्रश्न. स्वेज नहर की लम्बाई कितनी है ?
- A) 65.1 km
- B) 168 km
- C) 155.1 km
- D) 98.8 km
प्रश्न. स्वेज नहर के उत्तरी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है ?
- A) कोलोन
- B) पोर्ट फौद
- C) स्वेज
- D) पोर्ट सईद
प्रश्न. हवाई जहाज प्रायः किसमें उड़ते हैं ?
- A) क्षोम मण्डल
- B) समतल मण्डल
- C) समताप मण्डल
- D) मध्य मण्डल
प्रश्न. हिडकल परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
- A) सतलज
- B) बेतवा
- C) घाटप्रभा
- D) रावी
Geography Questions In Hindi
प्रश्न. हिन्द महासागर में स्थित सबसे बड़ा द्वीप है ?
- A) मेडागास्कर
- B) मिडनाओ
- C) सुमात्रा
- D) बोर्नियो