Geography Questions Answer Quiz 28 In Hindi
Published: January 19, 2020
Geography Questions Answer Quiz 28 In Hindi
geography Quiz, Geography Questions, Geography Quiz Questions, World Geography Quiz, Geography Games, Gs In Hindi, World Geography, Geographic
प्रश्न. पोर्ट ब्लेयर स्थित है ?
- A) छोटा अंडमान
- B) दक्षिणी अंडमान
- C) मध्य अंडमान
- D) उत्तरी अंडमान
प्रश्न. प्रगामी तरंग सिद्धान्त निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति की व्याख्या करता है ?
- A) महासागरीय तरंग
- B) उपसागरीय भूकम्प
- C) ज्वार भाटा
- D) चक्रवात
प्रश्न. प्रतिचक्रवात किस क्षेत्र में अधिक उतप्न्न होते हैं ?
- A) भूमध्य रेखीय क्षेत्र
- B) उपोष्ण कटिबंधीय उच्च दाब क्षेत्र
- C) मरुस्थलीय क्षेत्र
- D) आर्कटिक क्षेत्र
प्रश्न. प्रतिचक्रवात की आकृति सामन्यतः होती है ?
- A) गोलाकार
- B) अंडाकार
- C) त्रिभुजाकार
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. प्रतिचक्रवात में वायुदाब कहाँ अधिक होता है ?
- A) बाहर की ओर
- B) केन्द्र में
- C) मध्य में
- D) कहीं नहीं
प्रश्न. प्रतिशत अधिकतम वन क्षेत्र है ?
- A) अरुणाचल प्रदेश में
- B) नगालैंड में
- C) मिजोरम में
- D) हिमाचल प्रदेश में
प्रश्न. प्रथम तेल परिष्करण संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया ?
- A) बरौनी में
- B) डिग्बोई में
- C) विशाखापतनम में
- D) मुम्बई में
प्रश्न. प्रवाल क्या है ?
- A) एक वन काष्ठ
- B) एक जड़ी बुटी
- C) एक स्थलीय जीव
- D) एक समुद्री जीव
प्रश्न. प्लैंकटन है ?
- A) वन
- B) कृत्रिम उपग्रह
- C) धूमकेतु
- D) समुद्री मछलियों का भोजन
प्रश्न. फियोर्ड किस प्रक्रम से निर्मित होता है ?
- A) नदी से
- B) समुद्री तरंग से
- C) हवा से
- D) इनमें से कोई नहीं