Geography Questions Answer Quiz 4 In Hindi
Published: December 9, 2019
Geography Questions Answer Quiz 4 In Hindi– वर्तमान समय मे सामान्य ज्ञान हर विद्यार्थी के लिए उतना ही उपयोगी होता जा रहा है ,जैसे मनुष्य के लिए जल | आज के इस प्रश्नोत्तरी पोस्ट मे हम (Geography Questions In Hindi) के बहुत ही महत्व पूर्ण प्रश्न लेके आए है | जो आपसे कोई भी कभी भी पूछ सकता है,आप उन प्रश्नो के उत्तर जानकर अपने ज्ञान को और बढ़ा पाएंगे -(Geography Questions Answer In Hindi -TheGK )FaceBook अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को फॉलो करे और लाइक के बटन पर क्लिक करें |
प्रश्न. सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता है ?
- A) बुध
- B) शुक्र
- C) पृथ्वी
- D) बृहस्पति
प्रश्न. सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता है ?
- A) बुध
- B) शुक्र
- C) पृथ्वी
- D) बृहस्पति
प्रश्न. सूर्य के चारों और घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं ?
- A) ग्रह
- B) उपग्रह
- C) पुच्छल तारा
- D) ये सभी
प्रश्न. सूर्य के मध्य भाग को क्या कहते हैं ?
- A) समतापमंडल
- B) वर्णमंडल
- C) प्रकाशमंडल
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है ?
- A) 71 प्रतिशत
- B) 61 प्रतिशत
- C) 75 प्रतिशत
- D) 54 प्रतिशत
प्रश्न. सूर्य के सबसे दूर कौन-सा ग्रह है ?
- A) बुद्ध
- B) प्लूटो
- C) वरुण
- D) वृहस्पति
प्रश्न. सूर्यतप के समान अवधि वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
- A) आइसोहेल
- B) आइसोहाइप
- C) आइसोनिक
- D) आइसोक्रोन
प्रश्न. सूर्योदय का देश के नाम से कौन-सा देश प्रसिद्ध है ?
- A) नार्वे
- B) ब्रिटेन
- C) फिनलैंड
- D) जापान
प्रश्न. सेचुरा मरुभूमि किस देश में स्थित है ?
- A) चिली
- B) ब्राजील
- C) पेरू
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सेतुसमुद्रम परियोजना जिन्हें जोड़ती है वे हैं ?
- A) पाक खाड़ी और बंगाल की खाड़ी
- B) पाक खाड़ी और पाक जल संधि
- C) मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी
- D) इनमें से कोई नहीं