Geography Questions Answer Quiz 5 In Hindi
Published: December 9, 2019
Geography Questions Answer Quiz 5 In Hindi– वर्तमान समय मे सामान्य ज्ञान हर विद्यार्थी के लिए उतना ही उपयोगी होता जा रहा है ,जैसे मनुष्य के लिए जल | आज के इस प्रश्नोत्तरी पोस्ट मे हम (Geography Questions Quiz In Hindi) के बहुत ही महत्व पूर्ण प्रश्न लेके आए है | जो आपसे कोई भी कभी भी पूछ सकता है,आप उन प्रश्नो के उत्तर जानकर अपने ज्ञान को और बढ़ा पाएंगे -(Geography Questions Quiz Answer In Hindi -TheGK )FaceBook अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को फॉलो करे और लाइक के बटन पर क्लिक करें |
प्रश्न. सी ऑफ ट्रंक्विलिटी कहाँ पर है ?
- A) पृथ्वी
- B) चन्द्रमा
- C) ज्यूपिटर
- D) सूर्य
प्रश्न. सीन नदी कहाँ बहती है ?
- A) फ्रांस में
- B) जर्मनी में
- C) पोलैंड में
- D) मिस्र में
प्रश्न. सीन नदी किस नगर से होकर बहती है ?
- A) लंदन
- B) रोम
- C) फ्रेंकफर्ट
- D) पेरिस
प्रश्न. सीफ का निर्माण किससे होता है ?
- A) नदी से हिमनद से
- B) पवन से
- C) समुद्री लहर से
- D) हिमनद से
प्रश्न. सुनानी किस भाषा का शब्द है ?
- A) जर्मन
- B) चीनी
- C) जापानी
- D) पुर्तगाली
प्रश्न. सूरत किस नदी के तट पर स्थित है ?
- A) नर्मदा
- B) क्षिप्रा
- C) तापी
- D) तवा
प्रश्न. सूर्य और पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी होती है ?
- A) 4 जनवरी को
- B) 4 सितम्बर को
- C) 4 दिसम्बर को
- D) 4 जुलाई को
प्रश्न. सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी होती है ?
- A) 3 जून को
- B) 3 जनवरी को
- C) 3 सितम्बर को
- D) 3 दिसम्बर को
प्रश्न. सूर्य की तीव्र किरणों द्वारा झुलसने से वायुमण्डल की कौन-सी गैस हमारी रक्षा करती है ?
- A) आर्गन
- B) ओजोन
- C) ऑक्सीजन
- D) हाइड्रोजन
प्रश्न. सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर किस महीने में होती है ?
- A) मार्च
- B) जनवरी
- C) सितम्बर
- D) जुलाई
प्रश्न. सूर्य के ऊपर के भाग को क्या कहते हैं ?
- A) अधोमंडल
- B) समतापमंडल
- C) प्रकाशमंडल
- D) वर्णमंडल