Geography Questions Answer Quiz 51 In Hindi
Published: January 19, 2020
Geography Questions Answer Quiz 51 In Hindi
geography Quiz, Geography Questions, Geography Quiz Questions, World Geography Quiz, Geography Games, Gs In Hindi, World Geography, Geographic
प्रश्न. तमिलनाडु के दो तिहाई क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है ?
- A) काली मिट्टी
- B) लाल मिट्टी
- C) जलोढ़ मिट्टी
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है ?
- A) सोन
- B) मयूराक्षी
- C) गंडक
- D) कोसी
प्रश्न. थाईलैंड में की जाने वाली स्थानान्तरित कृषि को किस नाम से जाना जाता है ?
- A) तमराई
- B) हुमा
- C) टावी
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. थार मरुभूमि कहाँ स्थित है ?
- A) गुजरात
- B) हरियाणा
- C) पंजाब
- D) राजस्थान
प्रश्न. थीन बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
- A) रावी नदी
- B) चिनाब नदी
- C) झेलम नदी
- D) व्यास नदी
प्रश्न. द ग्रेट ओशन ट्रेड मार्ग किस महासागर से होकर गुजरता है ?
- A) उत्तरी अटलांटिक महासागर
- B) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
- C) हिन्द महासागर
- D) प्रशान्त महासागर
प्रश्न. दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है ?
- A) नील
- B) अमेजन
- C) गंगा
- D) मिसिसीपी
प्रश्न. दक्षिण एशिया का सबसे घना बसा देश है ?
- A) भारत
- B) श्रीलंका
- C) मालदीव
- D) बांग्लादेश
प्रश्न. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है ?
- A) गोबी
- B) थार
- C) सहारा
- D) कालाहारी
प्रश्न. दक्षिण पूर्व एशिया का स्थल अवरुद्ध देश है ?
- A) थाईलैंड
- B) लाओस
- C) कम्बोडिया
- D) मलेशिया
प्रश्न. दक्षिणी आल्प्स पर्वत श्रेणी कहाँ स्थित है ?
- A) आस्ट्रेलिया
- B) इण्डोनेशिया
- C) द अफ्रीका
- D) न्यूजीलैंड