Geography Questions Answer Quiz 62 In Hindi
Published: January 19, 2020
Geography Questions Answer Quiz 62 In Hindi
geography Quiz, Geography Questions, Geography Quiz Questions, World Geography Quiz, Geography Games, Gs In Hindi, World Geography, Geographic
प्रश्न. किस मिट्टी में लोहे और एलुमिनियम की ग्रन्थियाँ पायी जाती है ?
- A) काली
- B) लैटेराइट
- C) लाल
- D) जलोढ़
प्रश्न. किस वायुमण्डलीय परत को मौसमी परिवर्तन की छत के नाम से जाना जाता है ?
- A) क्षोम मण्डल
- B) समतल मण्डल
- C) ओजोन मण्डल
- D) क्षोभ मण्डल
प्रश्न. किस शहर को पूर्व का प्रवेश द्वार कहा जाता है ?
- A) सिंगापुर
- B) जकार्ता
- C) अदन
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. किस सागर का तट नहीं है ?
- A) श्वेत सागर
- B) तस्मान सागर
- C) सारगैसो सागर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है क्योंकि वहाँ का पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है ?
- A) यूरोपा
- B) चन्द्रमा
- C) मंगल
- D) बुध
प्रश्न. किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं ?
- A) पुच्छल तारा
- B) ग्रह
- C) उपग्रह
- D) ये सभी
प्रश्न. किसी प्रदेश की कुल जनसंख्या तथा कूल कृषि क्षेत्र का अनुपात क्या कहलाता है ?
- A) कार्यिक घनत्व
- B) आर्थिक घनत्व
- C) कृषि घनत्व
- D) गणितीय घनत्व
प्रश्न. कुकी जनजाति के लोग रहते हैं ?
- A) मणिपुर में
- B) मेघालय में
- C) मिजोरम में
- D) असम में
प्रश्न. कुजबास कोयला क्षेत्र निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
- A) रूस
- B) कजाकिस्तान
- C) पोलैंड
- D) यूक्रेन
प्रश्न. कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है ?
- A) 70
- B) 90
- C) 160
- D) 180