GK Questions With Answers For Class 3 In Hindi
Published: February 9, 2021
आज कल जनरल नालेज के प्रश्न लगभग हर बच्चो के स्कूल में प्रवेश लेने पर पूछे जाते है क्योकि यह बच्चे का दिमाग टेस्ट होता है | इस प्रश्न और उत्तर के सवाल और जवाब मे हम जीके के 10 प्रश्नो के उत्तर और उनसे सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों को जनेगे जो (GK Questions For Class 3 In Hindi ) बचपन से लेकर बड़े होने तक आपसे पुंछे जा सकते है |
“GK Questions For Class 3 In Hindi” इस सवाल जवाब की क्विज, क्लास 3 लेकर सभी क्लास के लिए जरूरी है | हम आशा करते है हमारे द्वारा किए गए प्रश्नो के उत्तर आपको पता हो
[ 1 ] वह कौन सा देश है जहां मच्छर नही पाये जाते ?
- A) इटली
- B) अमेरिका
- C) आइसलैंड
- D) दुबई
[ 2 ] वह कौन सा पक्षी है जिसका अंडा 2 किलो का होता है ?
- A) हंश
- B) बतख
- C) सुतुरमुर्ग
- D) चील
[ 3 ] इनमे से वह कौन सा जीव है जो बच्चे देने के बाद मर जाता है ?
- A) बिच्छू
- B) सर्प
- C) नेवला
- D) इनमे से कोई नही
[ 4 ] वह कौन सा जीव है जो बच्चो की तरह रोता है ?
- A) भालू
- B) भेड़िया
- C) सियार
- D) लोमड़ी
“GK Questions For Class 3 In Hindi – TheGk”
[ 5 ] वह कौन सा देश है जहा 2 महीने सूर्य नही डूबता है ?
- A) नार्वे
- B) अमेरिका
- C) जापान
- D) चीन
[ 6 ] भारत का वह कौन सा राज्य है जिसकी तीन राजधानियां है ?
- A) आंध्र प्रदेश
- B) पंजाब
- C) राजस्थान
- D) मध्य प्रदेश
[ 7 ] उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री का क्या नाम था ?
- A) गोविंद वल्लभ पंत
- B) सम्पूर्णानंद
- C) इनमे से कोई नही
- D) त्रिभुवन नारायण सिंह
[ 8 ] भारत के तिरंगे को किनके द्वारा बनाया गया था?
- A) महात्मा गांधी
- B) पिंगली वेंकैया
- C) सुभाष चन्द्र बोस
- D) भगत सिंह
[ 9 ] भारत की सबसे बड़ी रेल मार्ग कौन सी है ?
- A) डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी
- B) दिल्ली से प्रयागराज
- C) प्रयागराज से राजस्थान
- D) इनमे से कोई नही
[ 10 ] भारत की सबसे बड़ी रोड मार्ग कौन सी है ?
- A) राष्ट्रीय राजमार्ग-44
- B) राष्ट्रीय राजमार्ग-47
- C) राष्ट्रीय राजमार्ग-43
- D) राष्ट्रीय राजमार्ग-48