Greatest Common Factor And Least Common Multiple Questions Quiz In Hindi Section 1
Published: January 24, 2020
Greatest Common Factor And Least Common Multiple Questions Quiz In Hindi
multiple Questions, Maths Questions, Maths Quiz, Mathematics Quiz, Math Test, Math Practice, Sat Math, Math Questions With Answers,
प्रश्न. . दो संख्याओं का उत्पाद 2028 है और उनके Hcf 13 है। ऐसे जोड़े की संख्या है: ?
- A) 1
- B) 2
- C) 3
- D) 4
प्रश्न. . दो नंबरों का उत्पाद 4107 है। इनमें से संख्या 37 है, तो दूसरी बड़ी संख्या है: ?
- A) 101
- B) 107
- C) 111
- D) 113
प्रश्न. . दो टंकियों की धारिता क्रमश: 120 लीटर तथा 56 लीटर है, वह बड़े से बड़ा किस माप का डिब्बा होगा जो प्रत्येक टंकी के द्रव को पूरी संख्या में नाप दे? ?
- A) 8000 घन सेमी.
- B) 9500 घन सेमी.
- C) 7500 घन सेमी.
- D) 7850 घन सेमी.
प्रश्न. . तीन संख्याएं 3: 4: 5 के अनुपात में हैं।और उनका L.c.m 2400 है। तो उनके एच.सी.एफ. है: ?
- A) 40
- B) 80
- C) 120
- D) 200
प्रश्न. . तीन संख्याएँ 1 : 2 : 3 के अनुपात में हैं तथा इनका महत्तम समापवर्तक 12 है, ये संख्याएँ हैं- ?
- A) 5, 12, 15
- B) 12, 24, 36
- C) 12, 24, 30
- D) 6, 12, 18
प्रश्न. . तीन मित्र A, B तथा C एक वृत्ताकार स्टेडियम के गिर्द एक ही बिंदु से एक साथ दौड़ना आरम्भ करते हैं तथा वे चक्कर क्रमश: 24 सेकण्ड, 36 सेकण्ड तथा 30 सेकण्ड में पूरा करते हैं, कितने समय बाद वे प्रारम्भिक बिन्दु पर पुन: मिलेंगे? ?
- A) 6
- B) 8
- C) 12
- D) 15
प्रश्न. . तीन अंकों वाली दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 17 तथा लघुत्तम समापवर्त्य 714 है, इन संख्याओं का योग कितना होगा? ?
- A) 221
- B) 731
- C) 289
- D) 391
प्रश्न. . तीन अंकों की वह बड़ी से बड़ी संख्या कौनसी होगी जिसे 6, 9, 12 में से प्रत्येक से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 3 शेष बचे? ?
- A) 975
- B) 996
- C) 903
- D) 939
प्रश्न. . टीनू दर्जी एक महिला के स्कर्ट बनाने के लिए किसी चौड़ाई के कपड़े का उपयोग करता है, परन्तु उसे याद नहीं कि सही चौड़ाई 32 इंच थी अथवा 36 इंच, क्या तुम उसे कपड़ा खरीदने में सहायता दे सकते हो ताकि वह कपड़ा दोनों दशाओं में प्रयोग किया जा सके? उसे कितना कपड़ा खरीदना होगा? ?
- A) 271 इंच
- B) 248 इंच
- C) 288 इंच
- D) 324 इंच
प्रश्न. . चार अंकों की वह बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात करो जिसे 12, 18, 21, 24 में से प्रत्येक से भाग देने पर हर दशा में 7 शेष बचे? ?
- A) 9583
- B) 8395
- C) 9999
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. . किसी माली के पास 44 सेव के, 66 केले के और 110 आम के पेड़ हैं, वह उनको पंक्तियों में इस प्रकार लगाना चाहता है कि प्रत्येक में एक ही प्रकार का पेड़ हो व सभी पंक्तियों में पेड़ों की संख्या समान हो, न्यूनतम पंक्तियाँ ज्ञात करो? ?
- A) 15
- B) 13
- C) 10
- D) 8
प्रश्न. . एक कमरा 15.17 मीटर लम्बा, 9.02 मीटर चौड़ा है इसकी छत के निचले भाग में कम से कम कितनी वर्गाकार टाइल लगेगी? ?
- A) 900
- B) 902
- C) 814
- D) 856
प्रश्न. . 9/10, 12/25, 18/35, 21/40 का महत्तम समापवर्तक कितना है? ?
- A) 252/4
- B) 9/100
- C) 3/1400
- D) 3/5
प्रश्न. . 84, 126, 140 का महत्तम समापवर्तक कितना है? ?
- A) 20
- B) 15
- C) 14
- D) 22
प्रश्न. . 8, 9, 12, 15, 20, 25 का लघुत्तम समापवर्त्य कितना है? ?
- A) 4500
- B) 3600
- C) 1800
- D) 900
प्रश्न. . 78 सेमी., 104 सेमी., 117 सेमी. तथा 169 सेमी. लम्बी धातु की चार छड़ों को अधिकतम लम्बाई की बराबर छड़ों में काटने पर प्राप्त सभी छड़ों की अधिकतम संख्या कितनी होगी? ?
- A) 48
- B) 43
- C) 36
- D) 27
प्रश्न. . 7^-12 7^-13 7^-18 का महत्तम समापवर्तक क्या होगा? ?
- A) 7^-13
- B) 7^-12
- C) 7^-18
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. . 7/9, 14/15, 7/10 का महत्तम समापवर्तक कितना है? ?
- A) 7/675
- B) 14/45
- C) 7/90
- D) 7/45
प्रश्न. . 7 का गुणज जिसे 6, 9, 15 और 18 से विभाजित करने पर शेष 4 बचता है? ?
- A) 74
- B) 94
- C) 184
- D) 364
प्रश्न. . 6 घंटियाँ एक साथ बजनी आरम्भ हुई, यदि ये घंटियाँ क्रमश: 2,4,6,8,10,12 सेकण्ड के अंतराल पर बजे तो 30 मिनट में ये कितनी बार एक साथ बजेगी? ?
- A) 12 बार
- B) 14 बार
- C) 16 बार
- D) 18 बार