India General Knowledge Questions Answer Quiz 22 In Hindi
Published: June 11, 2020
India General Knowledge Questions Answer Quiz 22 In Hindi
India General Knowledge : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India General Knowledge' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
General Knowledge India Questions
प्रश्न. लघु हिमालय श्रेणी के ढालों पर मिलने वाले छोटे-छोटे घास के मैदानों को जम्मू-कश्मीर में क्या कहा जाता है?
- A) मर्ग
- B) बुग्याल
- C) पयार
- D) दुआर
प्रश्न. भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाला जलडमरूमध्य क्या कहलाता है?
- A) मलक्का जलसन्धि
- B) डोवर जलसन्धि
- C) पाक जलसन्धि
- D) हार्मुज जलसन्धि
प्रश्न. नेपानगर में स्थित सबसे महत्वपूर्ण उद्योग है-
- A) मशीनी औजार
- B) सीमेंट उद्योग
- C) चीनी उद्योग
- D) अखबारी कागज
प्रश्न. राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
- A) मसूरी
- B) नई दिल्ली
- C) नागपुर
- D) देहरादून
प्रश्न. राष्ट्रीय राजमार्ग जोड़ते हैं-
- A) महत्वपूर्ण नगरों और व्यापार केन्द्रों को
- B) व्यापार केन्द्रों और राज्यों की राजधानियों को
- C) राजधानियों और प्रमुख बंदरगाहों को
- D) गाँवों से महत्वपूर्ण नगरों को
प्रश्न. राजाजी राष्ट्रीय पार्क एक प्राकृतिक आवास है-
- A) महसेर मछली का
- B) चीतल का
- C) कस्तूरी मृग का
- D) एशियाई हाथी का
प्रश्न. राजस्थान नहर का नया नाम है-
- A) महात्मा गाँधी नहर
- B) इन्दिरा गाँधी नहर
- C) जवाहर नहर
- D) सुभाष नहर
प्रश्न. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर बनाई गई है?
- A) महानदी
- B) गोदावरी
- C) नर्मदा
- D) तापी
प्रश्न. नासिक किस नदी के तट पर स्थित है?
- A) महानदी
- B) गोदावरी
- C) नर्मदा
- D) कावेरी