India General Knowledge Questions Answer Quiz 23 In Hindi
Published: June 11, 2020
India General Knowledge Questions Answer Quiz 23 In Hindi
India General Knowledge : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India General Knowledge' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
General Knowledge India Questions
प्रश्न. टिहरी बाँध किस राज्य में स्थित है?
- A) मध्यप्रदेश
- B) उतरप्रदेश
- C) उतराखण्ड
- D) छतीसगढ़
प्रश्न. किस भारतीय राज्य की सीमा सर्वाधिक राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है?
- A) मध्यप्रदेश
- B) असम
- C) उतरप्रदेश
- D) आन्ध्रप्रदेश
प्रश्न. भारत में लाल मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है-
- A) मध्यप्रदेश एवं छतीसगढ़ में
- B) उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल में
- C) आन्ध्रप्रदेश एवं तमिलनाडु में
- D) राजस्थान एवं गुजरात में
प्रश्न. गद्दी लोक निवासी है-
- A) मध्यप्रदेश की
- B) हिमाचल प्रदेश की
- C) अरुणाचल प्रदेश की
- D) मेघालय की
प्रश्न. उकाई परियोजना स्थित है-
- A) मध्यप्रदेश में तापी नदी पर
- B) गुजरात में तापी नदी पर
- C) गुजरात में साबरमती नदी पर
- D) मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी पर
प्रश्न. राष्ट्रीय जनगणना 2001 के अनुसार लिंगानुपात के सन्दर्भ में राज्यों का आरोही क्रम है-
- A) मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, छतीसगढ़, केरल
- B) केरल, तमिलनाडु, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश
- C) केरल, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, तमिलनाडु
- D) छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, तमिलनाडू, केरल
प्रश्न. संसार में सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित सड़क है-
- A) मनाली-लेह
- B) श्रीनगर-लेह
- C) कारगिल-लेह
- D) जम्मू-श्रीनगर
प्रश्न. भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम की खान कहाँ स्थित है?
- A) मनावलकुरिची
- B) गौरीविदनूर
- C) वाशी
- D) जादूगोड़ा
प्रश्न. बिहार में पहली चीनी मिल स्थापित हुई-
- A) मरहौरा में
- B) बेतिया में
- C) मोतिहारी में
- D) पटना में
प्रश्न. भारत में निम्नलिखित में से कौन मृदा समूह लोहे का अतिरेक होने के कारण अनुर्वर होता जा रहा है-
- A) मरुस्थलीय बालू
- B) जलोढ़क
- C) पांडजोलिक
- D) लैटेराइट