India General Knowledge Questions Answer Quiz 28 In Hindi
Published: June 11, 2020
India General Knowledge Questions Answer Quiz 28 In Hindi
India General Knowledge : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India General Knowledge' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
General Knowledge India Questions
प्रश्न. गोकक जलप्रपात किस जिले में स्थित है?
- A) बेलगाँव
- B) धारवाड़
- C) रायचूर
- D) बीदर
प्रश्न. रूस की सहायता से स्थापित लौह-इस्पात संयंत्र है-
- A) बोकारो
- B) भिलाई
- C) विशाखापटनम
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा पर्वतीय दर्रा लेह को श्रीनगर से जोड़ता है?
- A) बोम-डि-ला
- B) काराकोरम
- C) लिपुलेख
- D) जोजिला
प्रश्न. सुन्दर वन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है?
- A) ब्रह्रापुत्र
- B) गंगा
- C) नर्मदा-तापी
- D) गंगा-ब्रह्रापुत्र
प्रश्न. निम्नलिखित में से नदियों की लम्बाई का सही अवरोही क्रम कौनसा है?
- A) ब्रह्रापुत्र-गंगा-गोदावरी-नर्मदा
- B) गंगा-गोदावरी-ब्रह्रापुत्र-नर्मदा
- C) ब्रह्रापुत्र-नर्मदा-गोदावरी-गंगा
- D) गंगा-ब्रह्रापुत्र-गोदावरी-नर्मदा
प्रश्न. भिलाई लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है?
- A) ब्रिटेन
- B) जर्मनी
- C) रूस
- D) संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न. दुर्गापुर लौह-इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया?
- A) ब्रिटेन
- B) जर्मनी
- C) फ्रांस
- D) रूस
प्रश्न. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर स्थित है?
- A) भद्रा
- B) भीमा
- C) गोदावरी
- D) कृष्णा
प्रश्न. गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी क्या कहलाती है?
- A) भांवर
- B) बांगर
- C) खादर
- D) तराई
प्रश्न. इन्दिरा गाँधी नहर निकलती है-
- A) भाखड़ा बाँध से
- B) हरिके बाँध से
- C) पोंग बाँध से
- D) उकाई बाँध से