India Gk Guestions Answer Quiz 52 In Hindi
Published: July 19, 2020
India Gk Guestions Answer Quiz 52 In Hindi
India Gk Questions,gk Question Answer,gk Quiz,india Gk In Hindi,general Knowledge Questions
India GK Questions : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK Questions' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
प्रश्न. उष्णकटिबंधीय वर्षा वन कहाँ पाए जाते हैं ?
- A) अंडमान
- B) जम्मू और कश्मीर
- C) बिहार
- D) हिमाचल प्रदेश
प्रश्न. भारत में वनाच्छित क्षेत्र हैं – R.r.b 2002 ?
- A) 10 प्रतिशत
- B) 22 प्रतिशत
- C) 26 प्रतिशत
- D) 19.39 प्रतिशत
प्रश्न. किस राज्य में सबसे अधिक संख्या में पशु हैं ?
- A) पंजाब
- B) हरियाणा
- C) मध्य प्रदेश
- D) तमिलनाडु
प्रश्न. निम्नलिखित में से किन पहाडियों पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाए जाते हैं ?
- A) नीलगिरी पहाड़ियां
- B) अरावली पहाड़ियां
- C) राजमहल पहाड़ियां
- D) शिवालिक पहाड़ियां
प्रश्न. मांट्रियल संलेख (प्रोटोकॉल) किससे संबंधित है ?
- A) ओजोन अवक्षय
- B) परमाणु शास्त्र
- C) बारूदी सुरंग
- D) समुद्र – तट
प्रश्न. भारत में चंदन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है ?
- A) असम
- B) केरल
- C) कर्नाटक
- D) पश्चिम बंगाल
प्रश्न. भारत में सर्वाधिक जैव-विविधता पाई जाती है – ?
- A) कश्मीर घाटी में
- B) फूलों की घाटी में
- C) शांत घाटी में
- D) सुरमा घाटी में
प्रश्न. भारतीय प्रायद्वीप में, उष्णकटिबंधीय साल वन पाए जाते हैं – ?
- A) पश्चिमी घाट में
- B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
- C) गोदावरी के उत्तर-पूर्व में
- D) मालवा पठार में
प्रश्न. टीक बहुत ज्यादा मात्रा में कहाँ पैदा होती हैं ?
- A) हिमालय
- B) पश्चिम घाट
- C) मध्य भारत
- D) असम तथा मेघालय
प्रश्न. भारत में शंकुधारी वन कहाँ पाए जाते हैं ?
- A) मध्य प्रदेश
- B) सतपुड़ा पहाड़ियां
- C) हिमालय
- D) राजस्थान
प्रश्न. टीक एवं साल जिस जंगल के प्रधान वृक्ष होते हैं, उसे जाना जाता है – ?
- A) उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार के रूप में
- B) शुष्क पतझड़ी के रूप में
- C) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पतझड़ी के रूप में
- D) शुष्क सदाबहार के रूप में
प्रश्न. निम्नलिखित में से वन आच्छादित प्रक्षेत्र के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र किस राज्य में आता है ?
- A) आंध्रप्रदेश
- B) असम
- C) हिमाचल प्रदेश
- D) राजस्थान