India Gk Questions Answer Quiz 12 In Hindi
Published: June 11, 2020
India Gk Questions Answer Quiz 12 In Hindi
India GK : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
India GK Questions Answer
प्रश्न. गिर राष्ट्रीय उद्यान जो एशियाई शेर के लिए प्रसिद्ध है स्थित है-
- A) राजस्थान में
- B) महाराष्ट्र में
- C) गुजरात में
- D) हरियाणा में
प्रश्न. भारत का 30 प्रतिशत क्षेत्र तीन राज्यों में समाहित है| ये तीन राज्य हैं-
- A) राजस्थान उतरप्रदेश एवं आन्ध्रप्रदेश
- B) मध्यप्रदेश आन्ध्रप्रदेश एवं गुजरात
- C) राजस्थान मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र
- D) महाराष्ट्र आन्ध्रप्रदेश एवं उतरप्रदेश
प्रश्न. क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य हैं-
- A) राजस्थान मध्यप्रदेश महाराष्ट्र
- B) मध्यप्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र
- C) महाराष्ट्र राजस्थान मध्यप्रदेश
- D) मध्यप्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान
प्रश्न. सरदार सरोवर परियोजना से लाभान्वित राज्य हैं-
- A) राजस्थान महाराष्ट्र आन्ध्रप्रदेश एवं कर्नाटक
- B) मध्यप्रदेश राजस्थान उतरप्रदेश एवं आन्ध्रप्रदेश
- C) राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात एवं महाराष्ट्र
- D) गुजरात राज्क्स्थान महाराष्ट्र एवं आन्ध्रप्रदेश
प्रश्न. हैदराबाद एवं सिकन्दराबाद के बीच कौनसी झील स्थित है?
- A) राणा प्रताप सागर
- B) गाँधी सागर
- C) जवाहर सागर
- D) हुसैन सागर
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ज्वारनदमुख का निर्माण करती है?
- A) राप्ती
- B) महानदी
- C) नर्मदा
- D) स्वर्णरेखा
प्रश्न. महानदी नर्मदा तथा सोन नदियाँ कहाँ से निकलती है?
- A) रामगढ़ गुम्बद से
- B) पंचमढ़ी पहाड़ी से
- C) ग्वाल पहाड़ी से
- D) अमरकंटक पहाड़ी से
प्रश्न. राजस्थान नहर को किस नदी से पानी मिलता है?
- A) रावी
- B) घाघरा
- C) यमुना
- D) सतलज
प्रश्न. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर निर्मित है?
- A) रावी
- B) व्यास
- C) झेलम
- D) सतलज
प्रश्न. थीन बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
- A) रावी नदी
- B) व्यास नदी
- C) झेलम नदी
- D) चिनाब नदी