India Gk Questions Answer Quiz 15 In Hindi
Published: June 11, 2020
India Gk Questions Answer Quiz 15 In Hindi
India GK : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
India GK Questions Answer
प्रश्न. आम्र बौछारके बारे में कौनसा कथन सत्य है?
- A) यह केरल राज्य में मानसून के पश्चात् होती है|
- B) यह केरल राज्य तथा पश्चिमी तटीय मैदानी भाग में मानसून पूर्व काल में प्राप्त होती है|
- C) यह पंजाब तथा हरियाणा में मानसून पूर्व काल में प्राप्त होती है|
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. गुजरात के विषय में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है?
- A) यह तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक है|
- B) यह मूँगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है|
- C) यह नमक का सबसे बड़ा उत्पादक है|
- D) यह दुग्ध उत्पादों का सबसे बड़ा उत्पादक है|
प्रश्न. भारत की भौगोलिक स्थिति के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
- A) यह विषुवत रेखा के उतर में स्थित है|
- B) यह 8 डिग्री 4उतरी से 37 डिग्री 6उतरी अक्षांश के बीच स्थित है|
- C) यह 68 डिग्री 7पूर्व से 97 डिग्री 25पूर्व देशान्तर के बीच स्थित है|
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. मावसिनराम और चेरापूँजी में अधिक वर्षा होती है क्योंकि-
- A) यहाँ निम्न दाब रहता है
- B) यहाँ सदा भाप भरी हवाएँ चलती है
- C) यहाँ वर्ष भर वर्षा होती रहती है
- D) यहाँ की पहाड़ियाँ कीप की आकृति की है
प्रश्न. किस आण्विक खनिज के संचित भण्डार की दृष्टि से भारत विश्व में प्रथम स्थान रखता है?
- A) यूरेनियम
- B) थोरियम
- C) ग्रेफाइट
- D) एंटीमनी
प्रश्न. कर्नाटक राज्य में स्थित बाबा बूदन की पहाड़ियाँ निम्नलिखित में से किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध है?
- A) यूरेनियम
- B) लौह-अयस्क
- C) बाँक्साइट
- D) मैंगनीज
प्रश्न. किस बाघ संरक्षण स्थल से हाल ही में बाघों का गुप्त रूप से अदृश्य होने की खबर है?
- A) रणथम्भौर
- B) सिमलीपाल
- C) सरिस्का
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. नीलगिरि की पहाड़ी क्षेत्रों में किसकी खेती की जाती है?
- A) रबड़
- B) काँफी
- C) चाय
- D) इलायची
प्रश्न. एशिया का सबसे बड़ा जलप्रपातहुंडरूकिस जगह के पास है?
- A) राँची
- B) हजारीबाग
- C) जमशेदपुर
- D) बोधगया
प्रश्न. देश की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी है-
- A) राजधानी एक्सप्रेस
- B) शताब्दी एक्सप्रेस
- C) जनशताब्दी एक्सप्रेस
- D) लाइफलाइन एक्सप्रेस