India Gk Questions Answer Quiz 20 In Hindi
Published: June 11, 2020
India Gk Questions Answer Quiz 20 In Hindi
India GK : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
India GK Questions Answer
प्रश्न. भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य है-
- A) महाराष्ट्र
- B) मध्यप्रदेश
- C) राजस्थान
- D) उतरप्रदेश
प्रश्न. निम्न में से कौनसा राज्य भारत के वृहत प्रायद्वीपीय पठार का भाग नहीं है?
- A) महाराष्ट्र
- B) मध्यप्रदेश
- C) आन्ध्रप्रदेश
- D) उड़ीसा
प्रश्न. सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य है-
- A) महाराष्ट्र
- B) गुजरात
- C) आन्ध्रप्रदेश
- D) तमिलनाडु
प्रश्न. रेगुड़ मिट्टी सबसे ज्यादा है-
- A) महाराष्ट्र में
- B) तमिलनाडु में
- C) आन्ध्रप्रदेश में
- D) झारखण्ड में
प्रश्न. गोदावरी नदी कहाँ से होकर बहती है?
- A) महाराष्ट्र व आन्ध्रप्रदेश
- B) महाराष्ट्र, उड़ीसा व आन्ध्र प्रदेश
- C) महाराष्ट्र, कर्नाटक व आन्ध्र प्रदेश
- D) महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा व आन्ध्र प्रदेश
प्रश्न. भारत का सर्वोच्च शिखर है-
- A) माउन्ट एवरेस्ट
- B) कंचनजंगा
- C) गाँडविन आस्टिन (K-2)
- D) गौरीशंकर
प्रश्न. चुखा जल विद्युत परियोजना जो कि भारत एवं भूटान की संयुक्त परियोजना है, किस नदी पर स्थित है?
- A) मानस नदी
- B) तिस्ता नदी
- C) वांग-चू नदी
- D) महाकाली नदी
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा सिक्किम राज्य में स्थित है?
- A) माना दर्रा एवं नीति दर्रा
- B) नाथूला एवं जैलेप्पा दर्रा
- C) शिपकी ला एवं यांग्याप दर्रा
- D) बुर्जिल एवं जोजिला दर्रा
प्रश्न. खरीफ की फसल काटी जाती है-
- A) मार्च में
- B) दिसम्बर में
- C) नवम्बर के प्रारम्भ में
- D) जून के प्रारम्भ में
प्रश्न. बैलाडीला खान से खनन किये जाने वाले लौह-अयस्क को किस बंदरगाह से निर्यात किया जाता है?
- A) मार्मागाओ
- B) न्यू मंगलौर
- C) विशाखापतनम
- D) हल्दिया