India Gk Questions Answer Quiz 35 In Hindi
Published: June 11, 2020
India Gk Questions Answer Quiz 35 In Hindi
India GK Questions : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK Questions' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
India GK Questions
प्रश्न. सेतुसमुद्रम परियोजना जिन्हें जोड़ती है, वे हैं-
- A) पाक खाड़ी और पाक जल सन्धि
- B) पाक खाड़ी और बंगाल की खाड़ी
- C) कुमारी अन्तरीप और मन्नार की खाड़ी
- D) मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी
प्रश्न. भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम् द्वीप से कौन अलग करता है?
- A) पाक जलसन्धि
- B) पम्बन चैनल
- C) दस डिग्री चैनल
- D) नौ डिग्री चैनल
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा नहीं लगती है?
- A) पाकिस्तान
- B) बांग्लादेश
- C) भूटान
- D) श्रीलंका
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा देश भारतीय उपमहाद्वीप के अन्तर्गत शामिल नहीं किया जाता है?
- A) पाकिस्तान
- B) नेपाल
- C) श्रीलंका
- D) बांग्लादेश
प्रश्न. सबसे छोटी स्थलीय सीमा भारत की किस देश के साथ है?
- A) पाकिस्तान
- B) नेपाल
- C) म्यांमार
- D) भूटान
प्रश्न. काराकोरम राजमार्ग निम्नलिखित में से किन्हें जोड़ता है?
- A) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
- B) पाकिस्तान और चीन
- C) पाकिस्तान और अक्साई चीन
- D) जम्मू और कश्मीर
प्रश्न. इन्दिरा प्वाइंट का अन्य नाम है-
- A) पारसन प्वाइंट
- B) ला-हि-चिंग
- C) पिगामेलियन प्वाइंट
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. कोडाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?
- A) पालनी
- B) नीलगिरि
- C) विन्ध्याचल
- D) अरावली
प्रश्न. पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणियों का सम्मिलन स्थल है-
- A) पालनी पहाड़ी
- B) नीलगिरि पहाड़ी
- C) अन्नामलाई पहाड़ी
- D) शेवराय पहाड़ी
प्रश्न. किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता होती है?
- A) पीट
- B) काली
- C) लैटेराइट
- D) लाल