India Gk Questions Answer Quiz 37 In Hindi
Published: June 11, 2020
India Gk Questions Answer Quiz 37 In Hindi
India GK Questions : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK Questions' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
India GK Questions
प्रश्न. लोकटक शक्ति परियोजना किस राज्य में है?
- A) पश्चिम बंगाल
- B) मेघालय
- C) केरल
- D) मणिपुर
प्रश्न. प्रसिद्ध लैगून झील चिल्का किस राज्य में स्थित है?
- A) पश्चिम बंगाल
- B) आन्ध्रप्रदेश
- C) उड़ीसा
- D) तमिलनाडु
प्रश्न. मचकुंड परियोजना किन दो राज्यों की सम्मिलित परियोजना है?
- A) पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा
- B) पश्चिम बंगाल एवं बिहार
- C) उड़ीसा एवं आन्ध्रप्रदेश
- D) कर्नाटक एवं आन्ध्रप्रदेश
प्रश्न. दामोदर नदी घाटी परियोजना से लाभान्वित राज्य हैं-
- A) पश्चिम बंगाल एवं बिहार
- B) बिहार एवं उड़ीसा
- C) पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा
- D) पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड
प्रश्न. औद्योगिक विकास की दृष्टि से उतरप्रदेश का कौनसा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ है?
- A) पश्चिमी
- B) पूर्वी
- C) बुन्देलखण्ड
- D) मध्य
प्रश्न. कोंकण रेलमार्ग किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है?
- A) पश्चिमी घाट
- B) पूर्वी घाट
- C) अरावली
- D) नीलगिरि
प्रश्न. पीपली घाट दर्रा किस पर्वतीय भाग में स्थित है?
- A) पश्चिमी घाट
- B) पूर्वी घाट
- C) विन्ध्याचल श्रेणी
- D) अरावली
प्रश्न. भारत के पारादीप एवं कांडला पतन निम्न तट पर स्थित है-
- A) पश्चिमी तट
- B) क्रमश: पूर्वी और पश्चिमी तट
- C) पूर्वी तट
- D) क्रमश: पश्चिमी और पूर्वी तट
प्रश्न. भारत के उतरी मैदानों में शीतकाल में वर्षा होती है-
- A) पश्चिमी विक्षोभों से
- B) बंगाल की खाड़ी की मानसूनी शाखा से
- C) अरब सागर की मानसूनी शाखा से
- D) लौटते मानसून से
प्रश्न. भारत में जैव विविधता के ताप स्थल हैं-
- A) पश्चिमी हिमालय व पूर्वी घाट
- B) पश्चिमी हिमालय व सुन्दर वन
- C) पूर्वी हिमालय व पश्चिमी घाट
- D) पूर्वी हिमालय व शान्त घाटी