India Gk Questions Answer Quiz 39 In Hindi
Published: June 11, 2020
India Gk Questions Answer Quiz 39 In Hindi
India GK Questions : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK Questions' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
India GK Questions
प्रश्न. ग्रीष्म काल में आने वाले तूफानों को किस राज्य मेंकाल वैशाखी के नाम से जाना जाता है?
- A) पंजाब
- B) हरियाणा
- C) राजस्थान
- D) पश्चिम बंगाल
प्रश्न. निम्नलिखित राज्य समूहों में वह कौनसा है, जहाँ यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है?
- A) पंजाब और तमिलनाडु
- B) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल
- C) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल
- D) पश्चिम बंगाल और पंजाब
प्रश्न. काली एवं तिस्ता नदियों के बीच हिमालय का कौनसा प्रादेशिक विभाग स्थित है?
- A) पंजाब हिमालय
- B) नेपाल हिमालय
- C) असम हिमालय
- D) कुमायूं हिमालय
प्रश्न. सतलज एवं काली नदियों के बीच हिमालय का कौनसा प्रादेशिक विभाग स्थित है?
- A) पंजाब हिमालय
- B) कुमायूं हिमालय
- C) नेपाल हिमालय
- D) असम हिमालय
प्रश्न. निम्नलिखित राज्यों की सिंचाई की सृजित क्षमता के अनुसार सही अवरोही क्रम है-
- A) पंजाब,हरियाणा, उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश
- B) उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, पंजाब
- C) पंजाब, उतरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश
- D) उतरप्रदेश, बिहार, आन्ध्रप्रदेश, पंजाब
प्रश्न. निम्नलिखित में से सरयू नदी के किनारे कौनसा शहर स्थित है?
- A) पटना
- B) इलाहाबाद
- C) अयोध्या
- D) वाराणसी
प्रश्न. भारत की प्रमुख वनस्पति कौनसी है?
- A) पतझड़ वन
- B) वर्षा वन
- C) कांटेदार झाड़ियाँ
- D) सबाना
प्रश्न. गंगा एवं ब्रह्रापुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है?
- A) पदमा
- B) जमुना
- C) मेघना
- D) सांगपो
प्रश्न. गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है?
- A) पदमा
- B) जमुना
- C) मेघना
- D) सांगपो
प्रश्न. भारत में सर्वाधिक हीरा किस खान से निकाला जाता है?
- A) पन्ना (मध्यप्रदेश)
- B) गोलकुंडा (कर्नाटक)
- C) जयपुर (राजस्थान)
- D) क्विलोन (केरल)