India Gk Questions Answer Quiz 41 In Hindi
Published: June 11, 2020
India Gk Questions Answer Quiz 41 In Hindi
India GK Questions : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK Questions' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
India GK Questions
प्रश्न. हाथी किस राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाता है?
- A) नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान
- B) बोरीविली राष्ट्रीय उद्यान
- C) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
- D) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
प्रश्न. भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य (रिजर्व) है-
- A) नागार्जुन
- B) मानस
- C) पेंच
- D) कार्बेट
प्रश्न. निम्नलिखित दर्रों में से कौन-सा सतलज घाटी में पड़ता है?
- A) नाथूला
- B) जैलेप्पा
- C) शिपकी ला
- D) शेराबथांगा
प्रश्न. असम, पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा राज्यों में मानसून पूर्व आने वाली तड़ित झंझाएं किस नाम से जानी जाती है?
- A) नारवेस्टर्स
- B) नारईस्टर्स
- C) ईस्टवेटर्स
- D) साउथईस्टर्स
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा शहर अंगूरों की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है?
- A) नासिक
- B) नागपुर
- C) शोलापुर
- D) उज्जैन
प्रश्न. हैदराबाद का जुडवाँ नगर है-
- A) निजामाबाद
- B) सिकंदराबाद
- C) आसिफाबाद
- D) आदिलाबाद
प्रश्न. भारत के दक्षिण भाग में स्थित पहाड़ियाँ निम्न में से कौन-सी है?
- A) नीलगिरि
- B) कार्डेमम
- C) पालनी
- D) अन्नामलाई
प्रश्न. भारत में चन्दन की लकड़ी के वन सबसे अधिक कहाँ पाये जाते हैं?
- A) नीलगिरि की पहाड़ियों में
- B) सतपुड़ा की पहाड़ियों में
- C) शिवालिक की पहाड़ियों में
- D) असम की पहाड़ियों में
प्रश्न. महाराष्ट्र और कर्नाटक के पश्चिमी घाट क्या कहलाते हैं?
- A) नीलगिरि पर्वत
- B) सहयाद्री
- C) दक्कन पठार
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ शोम पेन जनजाति पायी जाती है?
- A) नीलगिरि पहाड़ियाँ
- B) निकोबार द्वीप समूह
- C) स्पिति घाटी
- D) लक्षद्वीप समूह