India Gk Questions Answer Quiz 42 In Hindi
Published: June 11, 2020
India Gk Questions Answer Quiz 42 In Hindi
India GK Questions : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK Questions' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
India GK Questions
प्रश्न. तवा किसकी सहायक नदी है?
- A) नर्मदा
- B) तापी
- C) महानदी
- D) गोदावरी
प्रश्न. कौन-सी नदी भेड़ाघाट के समीप कपिलधारा जलप्रपात का निर्माण करती है?
- A) नर्मदा
- B) तापी
- C) गोकक
- D) शरावती
प्रश्न. प्रायद्वीपीय भारत की निम्न नदियों में से कौन शेष तीन से विशिष्ट रूप से भिन्न है?
- A) नर्मदा
- B) कावेरी
- C) कृष्णा
- D) गोदावरी
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी एश्चुअरी नहीं बनाती है?
- A) नर्मदा
- B) तापी
- C) माण्डवी
- D) महानदी
प्रश्न. निम्नलिखित नदी युग्मों में से कौन ज्वारनदमुख का निर्माण करती है?
- A) नर्मदा एवं तापी
- B) गंगा एवं ब्रह्रापुत्र
- C) कृष्णा एवं कावेरी
- D) कृष्णा एवं गोदावरी
प्रश्न. शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
- A) नर्मदा नदी
- B) कृष्णा नदी
- C) गोदावरी नदी
- D) कावेरी नदी
प्रश्न. ककोलत जलप्रपात बिहार के किस जिले में स्थित है?
- A) नवादा
- B) रोहतास
- C) कटिहार
- D) भागलपुर
प्रश्न. भारत में सिंचाई के प्रमुख साधन हैं-
- A) नहरें
- B) तालाब
- C) कुएँ
- D) कुएँ और नलकूप
प्रश्न. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के अन्तर्गत सर्वप्रथम उर्वरक संयंत्र स्थापित किया गया था-
- A) नांगल में
- B) ट्राम्बे में
- C) सिन्दरी में
- D) अल्वाये में
प्रश्न. चम्बल नदी का उद्गम स्थल है-
- A) नाग पहाड़ी
- B) जनापाव पहाड़ी
- C) ब्रह्रागिरि पहाड़ी
- D) अमरकंटक पठार