India Gk Questions Answer Quiz 44 In Hindi
Published: June 11, 2020
India Gk Questions Answer Quiz 44 In Hindi
India GK Questions : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK Questions' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
India GK Questions
प्रश्न. भारत की कौनसी रेलगाड़ी अपनी यात्रा में सबसे लम्बी दूरी (3726 किमी.) तय करती है?
- A) नई दिल्ली-मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस
- B) कोच्चि-गुवाहाटी एक्सप्रेस
- C) गुवाहाटी-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस
- D) हिमसागर एक्सप्रेस
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा राज्य पहले नेफा (NEFA) के नाम से जाना जाता था?
- A) नगालैंड
- B) मणिपुर
- C) अरुणाचल प्रदेश
- D) असम
प्रश्न. निम्नलिखित में से वह राज्य क्षेत्र कौनसा है जिसकी सीमा मिजोरम से नहीं लगी हुई है?
- A) नगालैंड
- B) म्यांमार
- C) असम
- D) त्रिपुरा
प्रश्न. टोडा जनजाति कहाँ पाई जाती है?
- A) नगालैंड में
- B) झारखण्ड में
- C) गुजरात में
- D) नीलगिरि की पहाड़ियों में
प्रश्न. भारत के सभी जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्रों में से चार को यूनेस्को (UNESCO) द्वारा विश्व विरासत जाल तंत्र में मान्यता दी गई है| निम्न में से कौन-सा एक उनमे से नहीं है?
- A) नन्दा देवी
- B) सुन्दर वन
- C) कंचनजंघा
- D) मन्नार की खाड़ी
प्रश्न. भारत में हिमालय की सर्वोच्च पर्वत चोटी है-
- A) नन्दा देवी
- B) नागा पर्वत
- C) कंजनजंगा
- D) धौलागिरि
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसी हिमालय की पर्वत चोटी असम राज्य में स्थित है?
- A) नन्दा देवी
- B) नाम्चाबारवे
- C) धौलागिरि
- D) कंजनजंगा
प्रश्न. भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा उत्पादन केन्द्र है-
- A) नरौरा (उतरप्रदेश)
- B) तारापुर (महाराष्ट्र)
- C) कलपक्कम (तमिलनाडु)
- D) काकरापार (गुजरात)
प्रश्न. चूलिया जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
- A) नर्मदा
- B) चम्बल
- C) गंगा
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. धुआँधार जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
- A) नर्मदा
- B) तापी
- C) इन्द्रावती
- D) चम्बल