India Gk Questions Answer Quiz 46 In Hindi
Published: June 11, 2020
India Gk Questions Answer Quiz 46 In Hindi
India GK Questions : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK Questions' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
India GK Questions
प्रश्न. भारत में उतरप्रदेश राज्य का किसके उत्पादन में प्रथम है?
- A) दुग्ध
- B) खाद्यान
- C) गन्ना और चीनी
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. हिमालय श्रेणी क्षेत्र में मिलने वाली संकीर्ण तथा अनुदैधर्य (लम्बी) घाटियों को किस नाम से जाना जाता है?
- A) दून
- B) चोस
- C) दुआर
- D) मर्ग
प्रश्न. लघु हिमालय श्रेणी के ढालों पर मिलने वाले छोटे-छोटे घास के मैदानों को उतराखण्ड में क्या कहा जाता है?
- A) दून
- B) मर्ग
- C) चोस
- D) बुग्याल एवं पयार
प्रश्न. विश्व की विशालतम सड़क प्रणालियों में भारत का स्थान है-
- A) दूसरा
- B) तीसरा
- C) चौथा
- D) पहला
प्रश्न. पवन ऊर्जा के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
- A) दूसरा
- B) तीसरा
- C) चौथा
- D) पाँचवाँ
प्रश्न. प्राकृतिक रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है?
- A) दूसरा
- B) तीसरा
- C) चौथा
- D) पाँचवाँ
प्रश्न. सहस्र धारा जलप्रपात स्थित है-
- A) देहरादून
- B) मसूरी
- C) पंतनगर
- D) श्रीनगर
प्रश्न. स्वतंत्रता के बाद भारत में कुल सिंचित क्षेत्र कितना गुणा बढ़ा है?
- A) दो गुणा
- B) तीन गुणा
- C) चार गुणा
- D) पाँच गुणा
प्रश्न. देहरादून स्थित फोरेस्ट सर्वे आँफ इण्डिया द्वारा कितने वर्षों के अंतराल पर वन सम्बन्धी रिपोर्ट जारी किये जाते हैं?
- A) दो वर्ष
- B) तीन वर्ष
- C) पाँच वर्ष
- D) छह वर्ष
प्रश्न. विश्व में सर्वोतम किस्म का अभ्रक प्राप्त होता है-
- A) धनबाद से
- B) हजारीबाग से
- C) झरिया से
- D) कुल्टी से