India Gk Questions Answer Quiz 50 In Hindi
Published: June 11, 2020
India Gk Questions Answer Quiz 50 In Hindi
India GK Questions : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK Questions' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
India GK Questions
प्रश्न. कोडरमा किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध है?
- A) ताँबा
- B) लौह-अयस्क
- C) बाँक्साइट
- D) अभ्रक
प्रश्न. कपिल धारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
- A) तापी
- B) शरवती
- C) नर्मदा
- D) इन्द्रावती
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसी भूमिबन्धित नदी हैं?
- A) तापी
- B) कृष्णा
- C) लूनी
- D) नर्मदा
प्रश्न. दक्षिण भारत के पठारी प्रदेश को कौनसी नदी दो भागों में विभाजित करती है?
- A) तापी
- B) नर्मदा
- C) माही
- D) साबरमती
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस प्रकार की ऊर्जा से सबसे कम वायु प्रदूषण होता है?
- A) तापीय ऊर्जा
- B) जलीय ऊर्जा
- C) नाभिकीय ऊर्जा
- D) सौर ऊर्जा
प्रश्न. काकरापार परियोजना का सम्बन्ध किस नदी से है?
- A) ताप्ती
- B) नर्मदा
- C) तुंगभद्रा
- D) कृष्णा
प्रश्न. खैबर दर्रा स्थित है-
- A) तिब्बत और सिक्किम के बीच
- B) पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच
- C) चीन और अरुणाचल प्रदेश के बीच
- D) हिमाचल प्रदेश और उतराखण्ड के बीच
प्रश्न. दामोदर नदी निकलती है-
- A) तिब्बत से
- B) छोटानागपुर पठार से
- C) नैनीताल के पास से
- D) सोमेश्वर पहाड़ी से
प्रश्न. कावेरी नदी का उद्गम स्थल है-
- A) तिरुची
- B) मैसूर
- C) ब्रह्रागिरि
- D) अमरकंटक
प्रश्न. कावेरी नदी के तट पर कौसा शहर स्थित है?
- A) तिरूचिरापल्ली
- B) मैसूर
- C) बंगलौर
- D) हैदराबाद