India Gk Questions Answer Quiz 51 In Hindi
Published: June 11, 2020
India Gk Questions Answer Quiz 51 In Hindi
India GK Questions : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK Questions' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
India GK Questions
प्रश्न. किस राज्य का सर्वाधिक कृषि क्षेत्र तालाबों द्वारा सिंचित किया जाता है?
- A) तमिलनाडु
- B) आन्ध्रप्रदेश
- C) कर्नाटक
- D) केरल
प्रश्न. दक्षिण-पश्चिम मानसून निम्नलिखित में से किस प्रदेश में सर्वप्रथम प्रवेश करता है?
- A) तमिलनाडु
- B) महाराष्ट्र
- C) गोवा
- D) केरल
प्रश्न. कुंडा परियोजना से लाभान्वित होने वाला राज्य कौनसा है?
- A) तमिलनाडु
- B) मेघालय
- C) छतीसगढ़
- D) राजस्थान
प्रश्न. भारत का दक्षिणतम स्थान इन्दिरा प्वाइंट निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
- A) तमिलनाडु
- B) केरल
- C) लक्षद्वीप
- D) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
प्रश्न. भारत में शरदकालीन वर्षा का क्षेत्र है-
- A) तमिलनाडु- कर्नाटक
- B) पंजाब-राजस्थान
- C) पंजाब-तमिलनाडु
- D) उड़ीसा-कर्नाटक
प्रश्न. भारत में काली कपासी मिट्टी को किस स्थानीय नाम से जाना जाता है?
- A) तराई
- B) बांगर
- C) खादर
- D) रेगुड़
प्रश्न. उतर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को क्या कहा जाता है?
- A) तराई
- B) दून
- C) खादर
- D) भावर
प्रश्न. पलामू एवं लोहरदगा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
- A) ताँबा
- B) बाँक्साइट
- C) लौह-अयस्क
- D) मैंगनीज