India Gk Questions Answer Quiz 6 In Hindi
Published: June 11, 2020
India Gk Questions Answer Quiz 6 In Hindi
India GK : भारतीय सामान्यं ज्ञान प्रश्नों कि श्रंखला में आज आप को एसएससी,यूपीएससी, बैंक ,रेलवे,पुलिस जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी प्रश्न – उत्तर कि बात किजाएगी जो आपके सभी परीक्षा में उपयोगी साबित होगें | अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पसंद आये तो 'India GK' भारतीय सामान्यं ज्ञान के लिंक को जरुर शेयर करें |
India GK Questions Answer
प्रश्न. भारत में प्रथम जल-विद्युत केन्द्र की स्थापना 1897 ई. में कहाँ की गई थी?
- A) शिवसमुद्रम
- B) दार्जिलिंग
- C) मोहरा
- D) खोपोली
प्रश्न. निम्नलिखित में से हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है-
- A) शिवालिक
- B) ट्रान्स हिमालय
- C) वृहत हिमालय
- D) अरावली
प्रश्न. नदियों को जोड़ने की योजना का प्रस्ताव किसके शासन काल में रखा गया था?
- A) संयुक्त मोर्चा सरकार
- B) राजद सरकार
- C) यू.पी.ए.सरकार
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना किससे सम्बन्धित है?
- A) सड़क परिवहन
- B) रेल परिवहन
- C) जल परिवहन
- D) वायु परिवहन
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस पर्वतमाला कोसहयाद्रीके नाम से भी जाना जाता है?
- A) सतपुड़ा
- B) पश्चिमी घाट
- C) पूर्वी घाट
- D) अरावली
प्रश्न. नाथपा झाकरी परियोजना किस नदी पर निर्मित है?
- A) सतलज
- B) रावी
- C) व्यास
- D) चिनाब
प्रश्न. भारत-पाक बगलिहार परियोजना निम्नलिखित नदियों में से किस एक पर स्थित है?
- A) सतलज
- B) झेलम
- C) व्यास
- D) चिनाब
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थल भारत में नहीं है?
- A) सतलज
- B) रावी
- C) व्यास
- D) चिनाब
प्रश्न. पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी कौनसी है?
- A) सतलज
- B) व्यास
- C) झेलम
- D) सिन्धु
प्रश्न. हिमालय काटकर एवं बहकर आने वाली नदियाँ हैं-
- A) सतलज सिन्धु गंगा
- B) ब्रह्रापुत्र सतलज सिन्धु
- C) ब्रह्रापुत्र सिन्धु गंगा
- D) सतलज ब्रह्रापुत्र यमुना